वाराणसी (ब्यूरो)योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग ही सभी तरह के रोग व वातावरण को शुद्ध बनाने का माध्यम हैइसके लिए योग को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी हैइसमें सफलता भी मिल रही हैपूरा विश्व 21 जून को योग दिवस मना रहा यह हमारे लक्ष्य का ही परिणाम हैयोग को विश्व में लोग स्वीकार कर रहे हैं यह बड़ी सफलता है

योग शिविर का आयोजन

बाबा रामदेव दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार को बरजी गांव पहुंचे.मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को योग से जोडऩा और उन्हें उसके महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा हैइस दौरान योग गुरु राजनीतिक सवालों से बचते रहेउन्होंने कहा कि शुद्ध रूप से अध्यात्म और संस्कृति की बात होगी राजनीति की नहीं

एसी रूम छोड़ बैठे खाट पर

योग गुरु बरजी पहुंचे तो एसी रूम से किनारा करते हुए बाहर खाट पर बैठेपतंजलि योगपीठ से जुड़े पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकार की और उनका हालचाल पूछाबाबा रविवार को योग शिविर में भाग लेंगे और बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल में योग भवन की आधारशिला रखेंगे

ग्रामीणों ने किया स्वागत

रामदेव शाम साढ़े चार बजे के करीब भारतीय शिक्षा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व आइएएस एनपी ङ्क्षसह के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेइसके बाद वह बरजी गांव के लिए प्रस्थान किएरास्ते में बसनी बाजार, कुआर, नएपुर आदि स्थानों पर ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत कियाबरजी गांव में एनपी ङ्क्षसह के आवास पहुंचने पर महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद लियापूर्व मंत्री महेंद्र ङ्क्षसह, विधायक डाअवधेश ङ्क्षसह, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, एसडीएम राजीव कुमार राय, आदित्य नारायण दुबे, अनुज ङ्क्षसह, अरुण बरनवाल, भारत स्वाभिमान के प्रांतीय प्रभारी श्रीभगवान ङ्क्षसह, पतंजलि के प्रांतीय प्रभारी संदेश योगी, किसान सेवा समिति के ओमप्रकाश आदि थे.