वाराणसी (ब्यूरो)एसटीएफ ने लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में जटा रानी के मकान से अवैध वैक्सीन बनाने के कारखाने का दो फरवरी को छापेमारी कर राजफाश किया थापांच आरोपितों को गिरफ्तार कर करोड़ों की नकली वैक्सीन तथा उपकरण बरामद किया था

पकड़ा गया भरत मिश्रा

जांच के दौरान पुलिस ने नकली नकली वैक्सीन और कोरोना जांच किट का रैपर छापने वाले भरत मिश्रा को शनिवार को भेलूपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दियालंका थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी चौबेपुर थाना क्षेत्र के लेढ़ूपुर का रहने वाला है जिसे रवींद्रपुरी स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास से गिरफ्तार किया गया हैजांच के दौरान पता चला कि वैक्सीन पर लगने वाले रैपर की छपाई भारत मिश्रा ही करता था.

फैक्ट्री हुई थी बरामद

एसटीएफ और लंका पुलिस पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर कर जेल चुकी है जिसमें आरोपित राकेश थवानी निवासी फ्लैट नंबर 31 धनश्री काम्प्लेक्स सिद्दीगिरी बाग वाराणसी, संदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी सीके1/13 पठानी टोला चौक वाराणसी, लक्ष्य जावा पुत्र रमेश कुमार जावा निवासी ई 7/43 फ्लोर मालवीय नगर नई दिल्ली, शमशेर पुत्र गोपाल निवासी नागपुर रसड़ा बलिया, अरुणेश विश्वकर्मा पुत्र मदन विश्वकर्मा निवासी डी 65/338 बौलिया लहरातरा के पास से करोड़ों की नकली टेङ्क्षस्टग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैङ्क्षकग मशीन, खाली वायल, स्वैब स्टिक बरामद किया गया था.