वाराणसी (ब्यूरो)दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से रविवार को हेल्थॉन हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें बनारस के लोगों को रनिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलाकचहरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड पर कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया थाजहां सबसे पहले चक दे इंडिया और ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने व हाउस द जोश सांग से सभी को वार्मअप कराया गयावहीं, एंकर संचिता की जबरदस्त एंकरिंग ने हर किसी को एंटरटेन कियाइसके साथ ही कैटेगरी रन पूरी करने के बाद सभी पार्टिसिपेंट्स मंच के पास पहुंचे और जमकर मस्ती कीयहां पहुंचे ज्यादातर पार्टिसिपेंट्स ने फुल मस्ती करते हुए सेल्फी भी लीपार्टिसिपेंट्स का कहना था कि इस तरह के आयोजन से खुद को फिट रखने का मंत्र मिलता हैयहां आकर बहुत अच्छा लगाहम अपने एक्सपीरियंस को दूसरों के साथ भी शेयर करेंगे और ताकि उन्हें भी अगली बार पार्टिसिपेट कराने के लिए ले आ सकें.

एक्टिविटीज का उठाया लुत्फ

कल्चरल इवेंट में कलाकारों ने सबका दिल जीत लियाकलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से हर किसी को झूमने को मजबूर कर दियाइसके बाद आदर्श ताइक्वांडो ग्रुप के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से सभी को हैरान कर दियाइस टीम में श्रीप्रकाश, शिवाकर, हिमांशु, प्रशांत, उमेश, अफजल, सार्थक, सिमरन, शानया, श्रद्धा, पूर्णिमा, अक्षरा समेत अन्य स्टूडेंट्स शामिल रहेकार्यक्रम की अगली कड़ी में जुंबा शेट्टी फिटनेस स्टूडियो की ओर से अर्जुन शेट्टी की निर्देशन में जुंबा डांस की शानदार प्रस्तुति दी गईसाथ ही जुंबा के माध्यम से सभी को फिटनेस का मंत्रा दियाइसके बाद सैनी बैंड ग्रुप के लोगों द्वारा जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दियाइसके अलावा कृष्णा डांस कोरियोग्राफर टीम में शामिल लड़कियों ने भारतीय परंपरानुसार साड़ी में एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफार्मेंस से सभी में जोश भरने का काम कियाइस दौरान वहां उपस्थित लोग भी तालियों से सभी का उत्साहवर्धन करते नजर आये

हर किसी में दिखा जोश और जज्बा

फन और फिटनेस का मंत्र देने के लिए आयोजित हुई मैराथन में पार्टिसिपेंट्स ने एक-दूसरे का उत्साह भी बढ़ायाअपनी-अपनी कैटेगरी रन को हर कोई जीतना तो चाहता था, लेकिन उनमें स्पोट्र्समैन स्प्रिट भी देखने को मिलीजब पार्टिसिपेंट्स अपनी-अपनी कैटेगरी रन में दौड़ रहे थे, तो उस दौरान एक-दूसरे को बूस्टअप करते हुए भी नजर आएजब कोई पार्टिसिपेंट थकता तो दूसरा उसका उत्साह बढ़ाताइस इवेंट में पार्टिशिपेट करने के लिए लोगों में इतना जोश और उमंग था कि वे मैराथन रेस शुरू होने से दो घंटे पहले भोर में पांच बजे ही पहुंच चुके थेइसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ स्पोर्ट्स प्लेयर और बच्चे व बुजुर्ग भी पहुंचे थेइन सभी में अलग-अलग कैटेगरी में दौडऩे का जज्बा साफ दिख रहा थासिर्फ यूथ में ही 50 से 70 साल के बुजुर्गों में भी इस रेस में शामिल होने के उत्साह था। 60 से 70 एज ग्रुप में कई लोगों ने 21 किमी में पूरे जोश के साथ दौड़ लगाईवहीं बच्चों का भी जोश कम नहीं था

कॉलेज गल्र्स को ठंडी भी नहीं रोक सकी

सिटी में ठंडी का प्रकोप कम नहंी हैपिछले कई दिनों से लुढ़कते पारे के बीच तापमान 13 डिग्री तक पहुंच चुका हैबावजूद इसके इस हाफ मैराथन में पार्टिशिपेट करने के लिए कॉलेज गोइंग गल्र्स के जोश कम नहीं हुआरविवार की भोर ठंडी और घने कोहरे के बाद भी वसंत कन्या महाविद्यालय-कमच्छा, वसंता कॉलेज फॉर वीमेन-राजघाट व अन्य कॉलेज से पुलिस लाइन ग्राउंड पर सैकड़ों की संख्या में पहुंची छात्राओं का जोश भी देखते बनाफुल इंज्वॉयमेंट के साथ इन छात्राओं ने फन फॉर रन में 2 किमी तक दौड़ लगाईरन पूरा करने के बाद ग्राउंड पर पहुंची छात्राओं को जब मेडल मिली तो उनकी खुशी डबल हो गई.