वाराणसी (ब्यूरो)निर्वाचन आयोग की ओर से आम चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही वाराणसी में जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी हैनिर्वाचन कार्यालय पर रंगरोगन से लेकर नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित की जा रही हैंहालांकि, वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान अंतिम चरण में 1 जून को होगाबावजूद इसके वोटर की संख्या से लेकर पोलिंग स्टेशन और सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेटों की सूची तैयार कर ली गई हैवाराणसी जिले में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैवाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पांच रोहनियां, उत्तरी, दक्षिणी, कैंट और सेवापुरी शामिल हैंजिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने कहा, निर्वाचन संबंधित दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीरैली निकालकर बाकायदा मतदाता जागरुकता का संदेश भी दिया जा रहा है

कैंट में सर्वाधिक महिला वोटर

वाराणसी जिले में कुल वोटर 30,78,427 हैं, जिसमें 16,62,322 पुरुष और 14,15,931 महिला शामिल हैंइनमें बड़ी संख्या में चंदौली लोकसभा में अजगरा-शिवपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में पिंडरा विधानसभा में वोट करते हैंमहिला वोटर्स की बात करें तो सबसे अधिक 2,09,958 वोटर कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं, जो वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है

18 आयु वर्ग में रोहनियां आगे

वाराणसी में नये यानी 18-19 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 52,134 हैरोहनियां विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 7424 वोटर है। 7386 संख्या के साथ शिवपुर दूसरे और 7100 वोटर के साथ अजगरा तीसरे नंबर पर हैइसी तरह 4709 दिव्यांग वोटर सबसे अधिक रोहनियां में हैअजगरा में सबसे अधिक सर्विस वोटर 1498 हैं

कैंट में वोटर और बूथ सबसे ज्यादा

वाराणसी में टोटल पोलिंग बूथ 3043 और स्टेशन 1224 हैवाराणसी लोकसभा क्षेत्र में यह संख्या 1909 660 हैसबसे अधिक वोटर संख्या कैंट विधानसभा क्षेत्र में 4,53,690 हैइसलिए पोलिंग बूथ भी इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा हैयहां 410 पोलिंग बूथ है, लेकिन 102 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैंसबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन 213 अजगरा विधानसभा क्षेत्र में है

वाराणसी में 222 सेक्टर मजिस्ट्रेट

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए वाराणसी में कुल 222 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 28 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैंअजगरा में सबसे अधिक 36 और पिंडरा में 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि कैंट, सेवापुरी, रोहनियां व उत्तरी में 4-4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात हैं.

वाराणसी से अभी सिर्फ नरेंद्र मोदी ही प्रत्याशी

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर संख्या 19,62,699 है, जिसमें 10,65,343 पुरुष और 8,97,221 महिलाएं शामिल हैंअन्य 135 हैंवाराणसी लोकसभा सीट पर भाजपा की तरह से पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी का बार प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि कांग्रेस या किसी अन्य बड़ी पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है

वाराणसी लोकसभा में वोटर

विधानसभा ----- मेल वोटर ----- फीमेल वोटर ----- अन्य ------ टोटल

रोहनियां ------- 2,26,209 ------ 1,86,379 ------- 27 -------- 4,12,615

वाराणसी उत्तरी -- 2,34,111 ------- 1,96,760 ------- 43 ------- 4,30,914

वाराणसी दक्षिणी - 1,70,044------- 1,41,099 ------- 27 ------- 3,11,170

कैंट -------- 2,43,714 ------- 2,09,958 -------- 18 ------- 4,53,650

सेवापुरी ------ 1,91,265 ------ 1,63,025 -------- 20 ------- 3,540310

---------------------------------------------------------

कुल -------- 10,65,343 ------ 8,97,221 -------- 135 ------ 19,62,699