वाराणसी (ब्यूरो)महिलाओं के साथ राह चलते छेड़खानी के मामले अब आम हो गए हैंऐसी स्थिति में महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित रखेंअक्सर पुलिस को फोन करने तक का टाइम भी उनके पास नहीं होताऐसी स्थिति में आपके हाथ में ही आपकी सुरक्षा होती हैदरअसल, फोन में कई ऐसे फंक्शन हैं, जो आपकी हेल्प तब करते हैं, जब आप किसी मुश्किल में फंस गए होंइसके लिए आपको अपने फोन में ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं हैबस अपने फोन की साइड बटन को तेजी से दबाना होता है और एक सेकेंड में आपकी कॉल पुलिस के पास चली जाएंगी

आईओएस का करें यूज

सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर होता है, जिससे लड़कियां अकेले में अपनी सुरक्षा कर सकती हैंइमरजेंसी एसओएस आईओएस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाला एक फीचर हैइस फीचर में आपको इमरजेंसी सिचुएशन में बिना फोन को अनलॉक किए भी सेकेंडों में कॉल कर सकते हैयानी आप इसमें जिस नंबर को एड करोगेउस नंबर पर कॉल चली जाएगीआप इसमें अपनी फैमिली, पुलिस और अपने किसी दोस्त का नंबर भी एड कर सकती हैंआप जिस किसी का भी नंबर एड करेंगे, उनके पास आपकी लोकेशन भी चली जाएगी

बटन दबाते ही पुलिस को मिलेगी लोकेशन

एडीसीपी ममता रानी ने बताया, खुद को सेफ रखने के लिए फोन बहुत काम की चीज हैलड़कियों को अपने फोन पर रक्षा एप जरूर रखना चाहिएयह एक बटन से लैस एप है, जो घटना की स्थिति में यूूजर की फैमिली को उसकी करंट लोकेशन के साथ अलर्ट भेजता हैइसमें यूजर्स उन कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट कर सकता है, जो लोकेशन को देखने में सक्षम होंगेइसके अलावा ये एप इस तरह से काम करने के लिए भी डिजाइन किया गया है कि भले ही यूजर का फोन स्विच ऑफ हो या नॉन ऑपरेटिव मोड में हो तब भी यूजर अपनी फैमिली और पुलिस को केवल तीन सेकेंड के लिए वॉल्यूम की दबाकर अलर्ट कर सकते हैंइसके साथ ही रक्षा एप में एसओएस फंक्शन भी है, जिससे अगर इंटरनेट या डाटा न हो तो भी एसएमएस भेजा जा सकता है

वुमेन सेफ्टी एप का करें यूज

ये एप सेट किए गए नंबर पर आपकी करंट लोकेशन भेज देगाएप मोबाइल फोन के फ्रंट और रियर कैमरे के इस्तेमाल से एक साथ दो फोटोज क्लिक कर सीधे सर्वर पर अपलोड करने के लिए भी डिजाइन किया गया हैयह एप किसी घटना की स्थिति में आपातकालीन संपर्कों को पैनिक अलर्ट भेजता है और साथ ही आवाज को भी रिकॉर्ड करता हैऔर जैसे ही आप पैनिक बटन पर क्लिक करेंगेउस समय ये सेट किए गए नंबर पर फोटो शेयर करता है, जो पुलिस को भेजी जा सकती है

फैक्ट एंड फीगर

142 केस जनवरी से लेकर अभी तक दुष्कर्म, शीलभंग और छेडख़ानी के दर्ज किए गए हैं

23 केस शील भंग की धारा में दर्ज हुए

17 केस रेप की धारा में दर्ज हुए

23 केस छेडख़ानी के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए

338 कंप्लेन छेड़खानी की महिला हेल्पलाइन में दो महीने में आईं

238 कंप्लेन इनमें फोन और मेसेज के थ्रू परेशान किए जाने की आईं

लड़कियों के पास हमेशा उनका फोन होता हैइसलिए अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए सुरक्षा एप को जरूर डाउनलोड करेंये एप उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे

ममता रानी, एडीसीपी महिला अपराध