वाराणसी (ब्यूरो)

केस 1 : चेन्नई निवासी कृष्णमूर्ति महमूरगंज में फ्लैट में रहते हैंफ्लैट लेने का उनका परपज है कि जॉब करने के बाद वह काशी में आकर रह सकेंइसके लिए उन्होंने सिक्योरिटी पर भी पूरा ध्यान दियाउनका कहना है कि फ्लैट सारी सुविधाओं से लैस हैबीच-बीच में आकर फ्लैट में एक से दो हफ्ता तक रहता हूं और काशी की भव्यता को देखता हूं.

केस 2 : उदय राय फ्लैट लेकर यहां पर जॉब कर रहे हैंउन्होंने पिछले साल दिसंबर में शिवपुर में फ्लैट लियाइसके बाद परिवार को भी यहीं पर शिफ्ट कर दियाउन्होंने बताया, फ्लैट शिवपुर स्टेशन से काफी पास हैस्कूल और स्टेशन से कनेक्टिविटी होने के कारण यहीं पर फ्लैट ले लियाफ्लैट में सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतजाम हैं.

यह तो सिर्फ दो कस्टमर का एक्सपीरियंस हैसिटी में इस तरह के एक दो नहीं बल्कि कई हजार ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फ्लैट ले रखा है और अन्य शहरों में जॉब कर रहे हैमहीने दो महीने में आकर परिवार के साथ समय बिताते हैफ्लैट कल्चर का चलन कोरोना के बाद काफी तेजी से बढ़ा हैयही वजह है कि पिछले 18 महीने में 1500 फ्लैट बिके हैं

लग्जूरियस फ्लैट की डिमांड

शहर में रियल एस्टेट सेक्टर में काफी बूम आया हैफ्लैट की खरीदारी में 15 परसेंट का उछाल आया हैइसकी वजह सिटी में हो रहा विकास हैज्यादातर लोग ऐसे फ्लैट पसंद कर रहे हैं, जो स्टेशन, स्कूल से कनेक्ट हों और सुरक्षा के भी हिसाब से सही हों

18 माह में 1500 फ्लैट बिके

क्रेडाई पदाधिकारियों की मानें तो दिसंबर 2021 के बाद से रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त उछाल आया। 2022 जून से अब तक 15 सौ फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है

2021 में 2000 फ्लैट खाली थे

क्रेडाई के अध्यक्ष आकाशदीप ने बताया, 2020 में कोरोना काल की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर का कारोबार ठप हो गया थाशहर में बने 2000 फ्लैट खाली पडे थेइसके बाद 2021 दिसंबर में जब कोरोना का असर कम हुआ तब लोगों ने फ्लैट की खरीदारी में दिलचस्पी दिखायीरियल एस्टेट सेक्टर में धीरे-धीरे इन्क्वायरी आनी शुरू हुई

इन्फ्राक्टचर का विस्तार

वाराणसी बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनव पाण्डेय ने बताया, डुप्लेक्स की डिमांड बढ़ी हैइसकी सबसे बड़ी वजह है शहर के चारों तरफ इन्फ्रास्ट्रक्चर क विस्तार होनासाथ ही रिंग रोड, टाउनशिप का डेवलप होना हैजिस प्रकार से गंजारी स्टेडियम, टाउनशिप, नई काशी, शूलटंकेश्वर, बाबतपुर का विस्तार हो रहा हैइससे नए ग्रुप सोसायटी के 2000 फ्लैट की प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है.

शिवपुर व सारनाथ पहली पसंद

बनारस के डेवलपर्स की मानें तो शिवपुर और सारनाथ में सबसे अधिक फ्लैट की खरीदारी हो रही हैबिल्डर्स के मुताबिक वन और टू बीएचके के फ्लैट्स की डिमांड हैलोग भीड़भाड़ वाले माहौल से निकल कर बेहतर सुविधाओं वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की तरफ जा रहे हैं.

देख रहे ये फैसिलिटी

-पब्लिक कनेक्टिंग एरिया

-फ्लैट में दो तरफ से गेट

-जनरेटर की सुविधा

-पानी और सीवर की सुविधा

-हर बिल्डिंग मेंं फायर की सुविधा

-दो सीढ़ी की सुविधा

-लिफ्ट की व्यवस्था

-अगल-बगल बिल्डिंग से कनेक्शन की सुविधा

वीडीए के तीन प्रोजेक्ट

वीडीए के तीन हाउसिंग प्रोजेक्ट में लालपुर आवासीय योजना, बड़ी गैबी आवास योजना और पाण्डेयपुर आवासीय योजना में जितने भी फ्लैट हैंउनमें से 90 परसेंट उठ चुके हैबाकी के लिए इन्क्वायरी आ रही है

परमानंद यादव, संयुक्त सचिव वीडीए

बनारस में फ्लैट की डिमांड बढ़ी हैजनवरी से अब तक करीब तीन सौ फ्लैट की रजिस्ट्री हुई हैपांच से अधिक फ्लैटों की बुकिंग हो चुकी हैफ्लैटों की डिमांड बढ़ते ही तमाम नये प्रोजेक्ट भी आने शुरू हो गए हैं.

आकाशदीप, अध्यक्ष, पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन

कोरोना के बाद पहली बार प्रॉपर्टी का मार्केट अच्छा हुआ हैबनारस में लगातार फ्लैट की रजिस्ट्री हो रही हैडिमांड को देखते हुए निर्माणाधीन सोसाइटी में फ्लैट कम्प्लीट हो रहे हैंआने वाले समय में और भी डिमांड बढ़ेगी.

अभिनव पाण्डेय, अध्यक्ष, वाराणसी बिल्डर्स एसोसिएशन

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण के बाद बनारस में बसने वालों की संख्या में तेजी आयी हैयही वजह है कि फ्लैट की बिक्री बढ़ी हैडिमांड को देखते हुए शहर में कई प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं.

अनुज डिडवानिया, संरक्षक, वाराणसी बिल्डर्स एसोसिएशन