वाराणसी (ब्यूरो)होली के मौके पर इस बार घर जाना चाहते हैैं और ट्रेन का टिकट लेने की सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाएंट्रेनों में सीटें अभी से ही फुल हो चुकी हैंऐसे में जिनको होली में अपने घर जाना है, उन्हें मार्च तक ट्रेन में जगह नहीं मिलने वाली हैकई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हैदिल्ली, मुंबई समेत कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची सभी जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैंहोली 25 मार्च को है, ऐसे में लोगों के लिए रोडवेज की बस और कैब ही आखिरी सहारा हैअगर आपका परिवार वाराणसी से बाहर है और आप भी उनके साथ होली मनाना चाहते हैं तो आपको अभी से एक्टिव होना पड़ेगा.

हो सकती है मुश्किल

अगर आप भी होली पर अपने घर जाना चाहते हैं और ट्रेन का टिकट करवाना चाहते हैं तो देर करने पर मुश्किल हो सकती हैवाराणसी से जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें अभी से फुल हैंगिनती की किसी-किसी ट्रेन में एक-दो सीटें ही बची हैंइस बीच ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया हैस्लीपर और एसी क्लास में लंबी-लंबी वेटिंग हैटिकट कंफर्म हो पाना नामुमकिन दिखाई दे रहा हैतत्काल टिकट के लिए भी मारामारी मची है.

यात्रियों ने बताई परेशानी

स्टेशन पर होली पर अपने घर जाने के लिए इधर से उधर भटक रहे लोगों ने बताया कि उन्हें टिकट नहीं मिल रही हैवह रोज टिकट के लिए पता करने स्टेशन आ रहे हैं, पर सभी ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट हैट्रेन के अलावा बस और प्लेन ही आखिरी सहारा है पर प्लेन की टिकट इतनी महंगी है कि अफोर्ड कर पाना मुश्किल हैवहीं बस में भी सफर करके जाना मुश्किल है क्योंकि उसमें सफर काफी धक्का-मुक्की भरा होता हैतत्काल टिकट के लिए स्टेशन आए पवन ने बताया कि वह कई दिन से रेलवे के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन तत्काल में भी 2 मिनट में ही टिकट खत्म हो जा रही है.

रोज हो रही 20 बुकिंग

होली का त्योहार नजदीक हैऐसे में बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों के माध्यम से अपने घर का रूख कर रहे हैंहालांकि, ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल साबित हो रहा हैजो लोग तत्काल टिकट देख रहे हैैं, वहां दो मिनट में सभी टिकट बुक हो जा रही हैऐसे में अपने घर जाने के लिए लोग कैब की बुकिंग करा रहे हैंटूर ट्रैवलर के ओनर जयंत जायसवाल ने बताया कि यूपी के शहरों समेत दिल्ली, बिहार जाने के लिए लोग अभी से कैब की बुकिंग करा रहे हैंरोज लगभग 20 बुकिंग हो रही हैहोली के चलते मार्च में बुकिंग काफी बढ़ गई है.

इन ट्रेन में नहीं मिल रही सीट

12582 बीएसबीएस एक्सप्रेस

14006 शिव गंगा एक्सप्रेस

13240 कोटा पीएनबी एक्सप्रेस

13414 फरक्का एक्सप्रेस

12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस

12370 डीडीएन एचडब्ल्यू एक्सप्रेस

22178 महानगरी एक्सप्रेस

12168 बीएसबीएस एलटीटी एक्सप्रेस

11072 कामायानी एक्सप्रेस

20503 राजधानी एक्सप्रेस

स्टेशन पर टिकट के लिए भटक रहे हैंकिसी भी ट्रेन में घर जाने के लिए सीट नहीं मिल रही हैऐसे में होली पर घर जाना मुश्किल लग रहा है.

अवधेश, पैसेंजर

होली के त्योहार पर घर जाने के लिए तत्काल टिकट ही आखिरी रास्ता है, पर 2 मिनट में उसमें भी टिकट खत्म हो जा रही है.

केशव, पैसेंजर

होली के चलते मार्च में पर-डे 20 बुकिंग हो रही हैवहीं लोगों को ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, जिसके चलते अभी से बुकिंग बढ़ गई है.

जयंत जायसवाल, टूर टै्रवलर

होली पर यात्री घर जा सकें, इसलिए कुछ दिन बाद स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगीइन स्पेशल ट्रेन से लोग अपने घर जा सकेंगे.

गौरव दीक्षित, स्टेशन डॉयरेक्टर