वाराणसी (ब्यूरो)Navratri 2023 Day 1 Shailputri: नवरात्र का पहला दिन माता शैलपुत्री को समर्पित हैरविवार को नवरात्र के पहले दिन घरों और मंदिरों में माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई और श्रृद्धा के साथ कलश स्थापना हुईइस मौके पर अलईपुरा स्थित शैलपुत्री के मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन पैर रखने की भी जगह नहीं थीसुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन माता के दर्शन को लगी हुई थीसुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर माता शैलपुत्री का आशीर्वाद पाने के लिए घंटों लाइन में लगी रहीं.

शैलपुत्री का सजा मेला

अलईपुरा जाते ही जगह-जगह पूजा पाठ की सामग्री जैसे माता की चुनरी, नारियल, फल-फूल की दुकानें नवरात्र के पहले दिन दिखने लगी थी और मंदिर की गली में प्रवेश करते ही मेले की दुकानें सजी दिखींमंदिर की तरफ थोड़ा और आगे बढऩे पर भीड़ लगभग दोगुनी हो गई थीमेले पर सजी दुकानों पर महिलाओं ने खूब खरीदारी की और बच्चों ने झूला झूलकर खूब मस्ती की.

भंडारे का भी आयोजन

मंदिर की गली पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया थासाथ ही जो व्रत थे, उनके लिए दुकानों पर व्रत का भोजन उपलब्ध थामेले पर टैटू बनवाने के लिए भी कई दुकानें रोड पर सजी थींमहिलाओं में टैटू का खूब क्रेज देखने को मिलाज्यादातर महिलाएं ही टैटू बनवाती दिखी.

महिलाओं ने बताया महत्व

मंदिर में माता शैलपुत्री के दर्शन करने आई महिलाओं ने आज के दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि वह अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैंसाथ ही नवरात्र के पावन दिनों में व्रत रखने से हमारी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैमहिलाएं अपने बच्चों के लिए भी इस व्रत को विधि-विधान से करती हैैंखास बात यह है कि सिर्फ महिलाए ही नहीं युवाओं ने भी माता के लिए इस व्रत को रखा था और दर्शन करने के लिए घंटो लाइन में लगे रहेउनका कहना था कि व्रत रखने से मनोकामना तो पूर्ण होती ही है और दूसरा व्रत रखना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है इसलिए इस बार पूरे परिवार के साथ हमने भी नवरात्र के इस व्रत को रखा हैै.

सुरक्षा की पूरी व्यवस्था

मंदिर में सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया थापुलिस मंदिर के सभी स्थान पर निगरानी करती दिखी और सीसीटीवी कैमरे से भी पूरी निगरानी की जा रही थीमंदिर में प्रवेश करते ही 15 पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात थेमंदिर के प्रवेश द्वार पर लंबी लाइन को कंट्रोल करने के लिए भी पुलिस वहां उपस्थित थी.

नवरात्र के पावन दिन पर अपने परिवार की सुख-शांति के लिए माता का आशीर्वाद लेने आए हैैं

आरती

नवरात्र के व्रत हम पति की दीर्घायु के लिए रखते हैंसाथ ही महिलाएं बच्चों की सलामती के लिए भी इस व्रत को करती हैैं

शालिनी

इस बार हमने भी पूरे परिवार के साथ इस व्रत को रखा हैव्रत रखना हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता हैै

अदिति

नवरात्र में हर साल व्रत रखते हैं और नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री के दर्शन करने जरूर आते हैैं.

वैभवी