वाराणसी (ब्यूरो)दस दिशाओं के स्वामी, विश्व के नाथ काशी पुराधिपति को शुक्रवार को रातभर जगाने के लिए गुरुवार की शाम से ही बाबा दरबार में भक्तों की कतार लग गईभीड़ ऐसी की एक कतार मैदागिन की ओर तो दूसरी कतार गोदौलिया की ओर जा पहुंचीबाबा का दर्शन करने के लिए देर रात वाहनों, मैजिक, लदकर, हर-हर महादेव का उद्घोष लगाते हुए भक्तों की टोली बाबा दरबार पहुंचती रहीभक्तों के लाइव दर्शन के लिए गेट नंबर चार पर बड़ा स्क्रीन टीवी लगाया गया है.

आज रचाएंगे विवाह

महाशिवरात्रि आज हैबाबा मां पार्वती संग विवाह रचाएंगेअपने दिव्यतम स्वरूप के दर्शन देकर लाखों भक्तों को कृत-कृत्य करेंगेअतिशय महात्म्य से पूरित तिथि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दर्शी, अर्थात महाशिवरात्रि पर बाबा के दर्शन पाने को अघाए शिवभक्तों का हुजूम बृहस्पतिवार को ही उमड़ पड़ा थाकतारबद्ध भक्तों को मंगला आरती के खत्म होने का इतंजार रहावहीं, पूरे विश्वनाथ धाम को फूलों और आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है.

रेड कार्पेट से होकर दर्शन

महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार आने वाले भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया हैबाबा दरबार की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर लाल कालीन बिछा दी गई हैा काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए तैयार हो चुका हैइस बार 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान हैइसके चलते मंदिर प्रशासन ने इस बार ऐसा इंतजाम किया है कि लाइन में लगने के 35 मिनट के अंदर भक्त गर्भगृह में पहुंच जाएंगेऔसतन एक श्रद्धालु को दर्शन के लिए दो सेकेंड का वक्त मिलेगा.

भक्तों के लिए 45 घंटे

शुक्रवार की मंगला आरती के बाद से शनिवार को शयन आरती तक 45 घंटे का समय भक्तों के लिए ही होगाशुक्रवार को महानिशा में चार प्रहर की आरती होगी जिसमें महादेव का विवाह अनुष्ठान होगामहाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगेश्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बाबा के झांकी दर्शन की व्यवस्था की हैलिहाजा, बाबा का दर्शन बाहर से होगाजलाभिषेक और दुग्धाभिषेक गर्भगृह के प्रवेश द्वार पर लगे पात्र में किया जाएगा.

इन मार्गों से मंदिर में मिलेगा प्रवेश

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत समस्त बाबा के भक्तों के सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा धाम में पांच प्रवेश द्वारों से श्रद्धालुओं का प्रवेश व निकास सुनिश्चित किया गया हैमंदिर प्रशासन महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता से दर्शन के लिए सभी तरह के प्रबंध कर रही हैदिव्यांग और वृद्ध, बाबा का दर्शन आसानी से कर सके इसके लिए व्हीलचेयर व ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है.

भक्तों के लिए बाबा का धाम तैयार हैगुरुवार की रात से ही भक्तों की लाइन लग गयी हैभक्तों को 35 मिनट के अंदर दर्शन कराया जाएगा.

शंभूशरण, एसडीएम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर