वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में जी-20 की बैठक को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। 17 से 19 अप्रैल तक होने वाली पहली बैठक को लेकर प्लान भी लगभग तैयार कर लिया गया हैबैठक में शामिल मेहमान 16 अप्रैल को वाराणसी पहुंच जाएंगे, जिनकी रवानगी 20 अप्रैल को होगीबैठक में पहला सेशन फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन के नवाचार को लेकर होगासेमिनार की शुरुआत हिमांशु पाठक सचिव-डेयर एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान की स्पीच से होगाचीफ गेस्ट कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व जनरल वीके सिंह होंगेकुल चार सेशन होंगे, जिसमें एग्री फूड सिस्टम, डिजिटल एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर में पीपीपी मॉडल प्रमुख विषय शामिल किये गए हैं.

17 अप्रैल : पहला दिन

नदेसर स्थित होटल ताज के दरबार हाल में 17 अप्रैल को जी-20 की पहली बैठक का आगाज होगा.

-सुबह 8.30 से 9.15 बजे तक मेहमानों का रजिस्टे्रशन.

-सुबह 9.15 बजे पहले सेशन का उद्घाटन होगा, जो ससटेनेबल एग्रीफूड सिस्टम फॉर हेल्दी पीपुल और प्लानेट पर व्याख्यान से शुरू होगाउद्घाटन स्पीच हिमांशु पाठक सचिव- डेयर एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान देंगेचीफ गेस्ट कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व जनरल वीके सिंह होंगे.

-सुबह 10 बजे से पहला सेशन शुरू होगा, जिसका विषय फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन के टेक्नोलॉजी व नवाचार होगा, यह सेशन दोपहर 1 बजे तक तक चलेगा.

-दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच बे्रेक होगा.

-दोपहर 2 से 4.30 तक दूसरा सेशन चलेगा, जिसका विषय रेजीलेंट एग्री फूड सिस्टम होगा.

-शाम 5 बजे बैठक में शामिल सभी मेहमान गंगा आरती के लिए होटल से निकलेंगे, जो क्रूज से गंगा आरती देखने के बाद शाम 7.45 होटल वापस आएंगे.

-रात 8 बजे से 9.30 तक डिनर चलेगाइस दौरान क्लासिक म्यूजिक का भी प्रोग्राम होगाइसके बाद सभी मेहमान होटल में अपने कमरे में चले जाएंगे.

18 अप्रैल : दूसरा दिन

सुबह 9 से 11 बजे तक बैठक का तीसरा सेशन चलेगा, जिसका विषय डिजिटल एग्रीकल्चर, एंड सस्टेनबल एग्री वैल्यू चैन होगा.

-सुबह 10.30 से 11 बजे तक कॉफी ब्रेक

-सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बैठक का चौथा सेशन चलेगा, जिसका विषय पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इन एग्रीकल्चर आर एंड डी होगा

-दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच करेंगे मेहमान

-दोपहर 2 से शाम 4.15 बजे तक 20 देशों के सदस्य एग्रीकल्चर पर मंथन करेंगे.

-शाम 5 बजे सभी मेहमान सारनाथ विजिट पर जाएंगे, जो म्युजियम और लाइट एंड साउंड शो भी देखेंगे.

-शाम 7.30 से 9 बजे तक कल्चर प्रोग्राम के साथ सभी देशों के मेहमान सारनाथ के बुद्धा गार्डेन में डिनर करेंगे.

-रात 9 बजे सभी मेहमान होटल ताज के लिए रवाना होंगे.

19 अप्रैल : तीसरा दिन

-सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे तक जी-20 देशों के सभी सदस्य मंथन के बाद निष्कर्ष बताएंगे

-दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच करेंगे मेहमान

-दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सभी देशों के मेहमान बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी का भ्रमण करेंगे

-शाम 5.30 से सभी मेहमान होटल वापस आएंगे, जो शाम 7.30 तक फ्री रहेंगे

-रात 7.30 से 9.30 तक क्लासिक म्युजिक के साथ फेयरवेल डिनर होगा

-रात 9.30 बजे सभी मेहमान होटल के अंदर कमरे में चले जाएंगे.

20 अप्रैल

सभी मेहमान रवाना होने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे, वहां से अपने-अपने देश के लिए उड़ान भेरेंगे.

काशी की नई तस्वीर साथ ले जाएंगे मेहमान

जी-20 समिट के दौरान वाराणसी को अपनी ब्रांडिंग का एक बेहतर अवसर मिला हैनई काशी को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगाजी-20 की वाराणसी में होने वाली बैठकों में दुनिया के आर्थिक महाशक्ति वाले 20 देशों के राजनयिक, ब्यूरोकेट्स और अन्य महत्वपूर्ण डेलीगेट्स काशी आएंगे, जो काशी की विरासत की नई तस्वीर अपने साथ ले जाएंगेइसका लाभ आने वाले समय में वाराणसी के पर्यटन उद्योग को मिलना तय माना जा रहा हैबता दें कि काशी में जी-20 की 6 बैठकों का आयोजन होयूपी के चार शहर जहां जी-20 की बैठकों का आयोजन हो रहा है, उसमें वाराणसी की संख्या सर्वाधिक हैअप्रैल माह में 17 से 19 तारीख तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी काशी करने जा रही हैइसके अलावा जून माह में जी-20 की यूथ ट्वेंटी समिट का आयोजन होगावहीं अगस्त माह में चार अलग अलग ग्रुप की मीटिंग भी काशी में आयोजित होगी.