- कैंट रेलवे स्टेशन स्थित रिटाय¨रग रूम से चोरों ने टीटीई का सामान कर दिया पार

11,700

रुपये बैग में रखी यात्रियों से वसूली गई जुर्माना राशि, ईएफटी रसीद, पीओएस समेत कीमती सामान गायब

21

जून की रात पवन कोविड स्पेशल ट्रेन लेकर कैंट स्टेशन पहुंचे थे टिकट चल पर्यवेक्षक

चोरों ने पवन कोविड स्पेशल ट्रेन के टिकट चल पर्यवेक्षक (टीटीई) का सामान पार कर दिया। वारदात को अंजाम कैंट स्टेशन स्थित रिटाय¨रग रूम पर दिया गया। चोर उनका बैग ले उड़े। बैग में रखी यात्रियों से वसूली गई 11,700 रुपये जुर्माना राशि, ईएफटी रसीद, पीओएस मशीन, थर्मल स्कैनर समेत हजारों रुपये का माल समेट लिया। घटना के बाद रेलकर्मी ने जीआरपी थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ये है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर हेडक्वार्टर (ईसीआर) के टिकट चल पर्यवेक्षक अशोक कुमार साहू ने बताया कि गत 21 जून की रात वह पवन कोविड स्पेशल ट्रेन लेकर कैंट स्टेशन पहुंचे थे। यहां स्टाफ चेंज होने के बाद वह साथी कर्मचारी अविनाश कुमार सिंह को लेकर रात्रि 12.45 बजे विश्राम करने टीटीई रेस्ट रूम चले गए। बताया कि अगले दिन सुबह 7.30 बजे आंख खुली तो पाया कि बैग का चेन खुला है। बैग में रखा कैश, मशीन और टीटीई अविनाश कुमार सिंह का मोबाइल फोन भी गायब है। घटना की तत्काल सूचना कैंट जीआरपी को दी। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, लेकिन फुटेज में कोई बाहरी व्यक्ति रेस्ट रूम में दाखिल होते नही दिखा। फिलहाल, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ईएफटी के दुरुपयोग की आशंका

चोरी हुए वस्तुओं में ईएफटी रसीद भी शामिल थी, जिसे यात्रियों का चालान बनाने अथवा जुर्माना वसूला जाता था। फौरी तौर पर भुक्तभोगी अशोक कुमार साहू ने मुजफ्फरपुर (ईसीआर) हेडक्वार्टर को घटना के बाबत एक रिपोर्ट भेज दिया है, ताकि रसीद में दर्ज सीरियल नंबरों का कोई असामाजिक तत्व दुरुपयोग न कर सके। बता दें कि पिछले दिनों हत्थे चढ़े फर्जी टीटीई के पास से ईएफटी भी बरामद हुआ था