वाराणसी (ब्यूरो)। BHU PG Admission 2024-25 Varanasi: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी और पीजी में सीयूईटी के तहत होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को लेकर हर साल स्टूडेंट्स इसकी लेट प्रक्रिया से परेशान होते हैंजो एडमिशन जुलाई तक हो जाने चाहिए उसे होने में अक्टूबर-नवंबर तक का समय लग जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिख रहा हैपिछले तीन साल की तुलना में इस बार सिस्टम को काफी अपग्रेड करने के साथ जल्द एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही हैइसी क्रम में इस बार बीएचयू भी न्यू एडमिशन को लेकर काफी गंभीर हैहर साल की तरह इस बार यहां बच्चों का एडमिशन देर से नहीं बल्कि समय पर होने करने की कोशिश करने के साथ ही जल्दी क्लासेस भी शुरू कराई जा सकती हैइससे स्टूडेंट्स को पढऩे का समय मिलने के साथ उनका समय पर एग्जाम भी हो सके.

फर्स्‍ट राउंड एडमिशन का प्रॉसेस शुरू

सत्र 2024-25 सत्र के लिए जल्दी से जल्दी एडमिशन हो और क्लासेस शुरु करा दी जाए, इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई हैयहां पोस्ट ग्रेजुएशन यानी पीजी के कोर्सेज के लिए मंगलवार से एडमिशन प्रॉसेस शुरू कर दिया गया हैबीएचयू में एडमिशन के लिए अब तक 50,000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैजिसमें से 8500 सीटों पर सोमवार से ही चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैसीट्स एलोकेशन के लिए फस्र्ट राउंड का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया हैदोपहर 12 बजे के बाद से ऑनलाइन बीएचयू की वेबसाइट से समर्थ डैश बोर्ड पर सीट एलोकेशन को देखा जा सकता हैबीएचयू प्रबंधन के मुताबिक एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट को अगले 48 घंटे के अंदर, जो सीट मिली हैउसे समर्थ पोर्टल पर ही एक्सेप्ट करना होगास्टूडेंट्स के पास दो दिन यानी 13 जून का समय हैइसी डेट तक इसे एक्सेप्ट किया जा सकता है

14 तक होंगे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

बीएचयू में एडमिशन विभाग के डॉराजेश कुमार ने बताया कि पीजी की सीट्स एलोकेशन के लिए फस्र्ट राउंड का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। 14 जून तक विभागों की ओर से कैडिडेट्स द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगावेरिफिकेशन के बाद 15 जून तक फीस जमा की जा सकती हैबता दें कि पीजी कोर्स के लिए सीयूईटी एग्जाम दे चुके सिर्फ वही स्टूडेंट्स इस सीट एलोकेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने पोर्टल पर काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर किया होगावैसे कोई भी इसमें हिस्सा नहीं ले सकता

नेक्स्ट मंथ से न्यू क्लासेस भी

बता दें कि सोमवार को बीएचयू वीसी सुधीर जैन, एग्जामिनेशन कंट्रोलर से लेकर अन्य सभी विभागाध्यक्षों की एक ऑनलाइन मीटिंग हुई थीइस मीटिंग में विभागाध्यक्षों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बारे में बताया गयावेरिफिकेशन की प्रक्रिया बताने के साथ ही यह भी कहा गया कि इस बार जुलाई की शुरुआत से ही बीएचयू में पीजी की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगीइस बार किसी भी हाल में सेशन लेट नहीं होने दिया जाएगासही समय पर सेशन शुरू होगा तो टीचर्स को भी कोर्स पूरा कराने का पर्याप्त समय मिलने के साथ स्टूडेंट्स को भी क्वालिटी ऑफ एजुकेशन मिलेगा

बीएचयू का पूरा प्रयास है कि इस बार किसी भी हाल में सेशन लेट नहीं होने दिया जाएगाइसके लिए एडमिशन प्रक्रिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैपीजी की सीट्स एलोकेशन के लिए फस्र्ट राउंड का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया हैबाकी जो बचेंगे, वह सेकंड राउंड में शामिल किए जाएंगे.

प्रोएनके मिश्रा, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, BHU