वाराणसी (ब्यूरो)इस बार बाढ़ से गंगा और वरुणा तट के किनारे रहने वाले लोगों को राहत मिल गयी है, लेकिन आगे आने वाली आफत के लिए तैयार हैंक्योंकि बारिश कम होने से फसल प्रभावित हुई और इसके चलते धान से लेकर सब्जियों के दाम बढऩे की आशंका एग्रीकल्चरल के प्रोफेसर जता रहे हैंमौसम विभाग ने भी हैरान करने वाली बात कही हैपूरे प्रदेश में अब तक 33 परसेंट ही वर्षा हुई हैइसलिए घाटवासी ज्यादा खुश न हों, क्योंकि आगे महंगाई की मार पडऩी तय है

मेंटेन होता जलस्तर

देश के अन्य राज्यों में झमाझम बारिश हुई लेकिन उत्तर प्रदेश में जून से लेकर सितंबर तक 33 परसेंट ही बारिश हुईयह चिंताजनक हैबारिश कम होने से भूगर्भ जलस्तर पर असर पड़ा हैगंगा किनारे रहने वाले लोग हरी सब्जियों की खेती करते है उस पर भी असर पडऩा तय हैक्योंकि बाढ़ आने से घाट किनारे की जितनी भी जमीनें है सभी का स्रोत मेेंटेन हो जाता है लेकिन इस बार बारिश भी कम हुूई और बाढ़ भी नहीं आया है.

दो वर्ष आई थी बाढ़

विभाग के अधिकारियों की मानें तो 2021-2022 में बाढ़ आया थाइसके पहले 2015 से 2020 तक बाढ़ कम आया थाइसके चलते लोगों को काफी कम क्षति हुई थीनहीं तो बाढ़ को लेकर हाहाकार मच जाता थाचारों तरफ बाढ़ का पानी लग जाने से आम जनजीवन प्रभावित हो जाता थाइस बार बाढ़ न आने से बाढग़्रत एरिया के लोग काफी राहत महसूस कर रहे है.

फसल पर असर

मौसम विभाग के प्रोफेसर एस एन पाण्डेय का कहना है कि प्रदेश में बारिश कम होने से इसका असर आने वाले समय में दिखेगाक्योंकि बारिश कम होने से धान की फसल पर सीधे असर पड़ेगाचावल से लेकर हरी सब्जियों के दाम पर काफी असर पड़ेगाफसल की पैदावार कमजोर होगीइसका असर आम जनता को भुगतना पड़ेगाआसपास के क्षेत्र में हरी सब्जियों की जो किसान खेती करते है उनके भी फसल पर असर पड़ेगाबाढ़ के पानी से एक से दो किलोमीटर तक की जमीन लबालब हो जाती थीइसके चलते भूगर्भ का जलस्तर मेंटेन हो जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है

बाढ़ से लोगों को राहत मिली है लेकिन बारिश कम होने से इसका सीधा असर फसल पर पडऩा तय हैयह अभी नहीं दो महीने बाद असर देखने को मिलेगा.

प्रोएसएन पाण्डेय, मौसम वैज्ञानिक, बीएचयू

धान की फसल कमजोर होगीकिसान काफी दिनों से बारिश की आस लगाए बैठे थे लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुई

विरेन्द्र कमल वंशी, असिप्रोफेसर, बीएचयू