वाराणसी (ब्यूरो)महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार तीन नए और कोर्स संचालित करने जा रही हैइसके शुरुआत हो जाने से काशी विद्यापीठ से एडेड करीब 400 कालेज के छात्रों को इसका लाभ मिलेगावैल्यू एडेड कोर्स में एडमिशन के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगाअब तक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 28 कोर्स पढ़ाए जाते हैंतीन और कोर्स की शुरुआत हो जाने से यह संख्या 31 पहुंच जाएगी.

जीआईएस और रिमोट सेंसिंग में डिप्लोमा

जीआईएस और रिमोट सेंसिंग में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी ) डिप्लोमा भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस), और सैटेलाइट इमेज एनालिसिस के गहन ज्ञान के लिए एक साल का पीजी डिप्लोमा कोर्स हैइससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगाइस कोर्स के माध्यम से अच्छी तरह से इसके बारे में जान सकेंगे

वैल्यू एडेड कोर्स

वैल्यू एडेड कोर्स में मनोविज्ञान और शिक्षा शास्त्री भी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संचालित होंगेसभी कोर्स की शुरुआत नए सत्र में की जाएगीइन कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन भी मई में शुरू किया जाएगाछात्र अपने अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैंसबकुछ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर मेंशन कर दिया गया हैइसके बाद भी अगर छात्रों को कोई दिक्कत होती है तो वह काशी विद्यापीठ में आकर जानकारी ले सकते है.

28 कोर्स पहले से हो रहे संचालित

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डानवरतन सिंह ने बताया कि अब तक काशी विद्यापीठ में 28 कोर्स पहले से संचालित हो रहे हैं। 2023-24 नए सत्र से तीन कोर्स की और शुरुआत होने जा रही हैइन कोर्स के संचालित होने से छात्रों को सहूलियत मिलेगीइन कोर्स के बारे में हमेशा इन्क्वायरी भी आती रहीइसको देखते हुए काशी विद्यापीठ में शुरुआत की जा रही हैइस बार छात्र वैल्यू एडेड कोर्सेज के अलावा दो और नए कोर्स पढ़ सकेंगे.

पठन-पाठन को बेहतर बनाना

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रबंधन का पठन-पाठन व अनुशासन को और बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता हैइसको देखते हुए हर साल नए कोर्स की शुरुआत की जा रही हैनए कोर्स के संचालन होने से काशी विद्यापीठ से जुड़े करीब 400 कालेज के छात्र भी इसकी पढ़ाई कर सकेंगेउन्हें इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा.

छात्रों की सुविधा पर विशेष फोकस

विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हमेशा तत्पर हैनए कोर्स की भी शुरुआत की जा रही हैवहीं अंकपत्र व प्रमाणपत्र डिजिटल कराकर अपलोड करा दिया गया हैछात्र आसानी से अंकपत्र को साइट पर जाकर देख सकते हैंजितने भी कोर्स संचालित हो रहे हैं वह भी स्टूडेंटस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

इनमें छात्र ले सकते हैं दाखिला

-पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस

-वैल्यू एडेड कोर्सेज मनोविज्ञान और शिक्षा शास्त्र

28 कोर्स के अलावा इस बार तीन नए कोर्स की शुरुआत की जा रही हैइससे छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगीपूर्वांचल के जिलों में जो भी कालेज चल रहे हैैं, वहां के छात्र भी इसमें एडमिशन ले सकते हैं.

प्रोआनंद कुमार त्यागी, कुलपति

यूपी कालेज में 20 से होगा आनलाइन दाखिले का आवेदन

उदय प्रताप (स्वायत्तशासी) कालेज ने प्रवेश परीक्षा फार्म 20 अप्रैल से आनलाइन करने का निर्णय लिया हैइसके लिए 16 अप्रैल को प्रवेश समिति की बैठक भी बुलाई गई हैप्राचार्य प्रोधर्मेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया प्रवेश के लिए विवरणिका तैयार कराई जा रही है ताकि इसी माह में स्नातक, स्नातकोत्तर व विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले का आवेदन आनलाइन किया जा सके.

स्नातक में निर्धारित सीटें

बीए 430

बीकाम 125

बीएससी (गणित) 300

बीएससी (बायो) 300

बीएससी (कृषि) 150

स्ववित्तपोषित डिप्लोमा कोर्स

-पीजीडीसीए

- डीसीए

- डिप्लोमा इन इंफार्मेशन एंड टेक्नोलाजी