सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव मंदिर के प्राचीन शिव कुंड में रविवार की सुबह हजारों की सख्या में मृत मछलियां पानी में उतराई दिखाई दीं। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से कुंड से मृत मछलियों को बाहर निकाला गया। वहीं बची मछलियों को बचाने के लिए नगर निगम की तरफ से चूना डाला गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि किसी के द्वारा कुंड में विषाक्त पदार्थ डालने से मौत हुई है। बताया जाता है कि सारंगनाथ महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन करने आने वाले भक्त जब सुबह 8 बजे मछलियों को आटा, लाई, बिस्कुट, खिलाने के लिए शिवकुण्ड की सीढि़यों से नीचे उतरे तो देखा कि हजारों की सख्या में मृत मछलियां उतराई थीं, यह देख कर काफी दुखी हुए। स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी, तभी श्री सारंगनाथ छठ पूजा समिति के ऋषि नारायण, अनुराग सिंह, अभिषेक, राजू पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कुंड से मृत मछलियों को बाहर निकाला।