वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू की स्टूडेंट से गैैंगरेप में पुलिस ने करीब दो महीने बाद तीनों एक्यूज्ड को अरेस्ट कर लिया हैबनारस निवासी कुणाल पांडेय, सक्षम ङ्क्षसह पटेल और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को सेटरडे की रात पुलिस ने उनके घर से पकड़ावारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी बरामद की गई हैवारदात की रात बुलेट पर नंबर प्लेट नहीं थी, मगर बाद में जांच को भटकाने के लिए एक्यूज्ड ने नंबर प्लेट लगा ली थीपुलिस ने रविवार देर शाम तीनों को रिमांड मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

किस तरह हुए चेहरे बेनकाब

एक्यूज्ड तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से वारदात वाली रात परिसर में आधी रात के बाद बुलेट से घूमने वाले लोगों की करीब 100 फोटो निकाली थींआरोपितों की बुलेट उस समय बिना नंबर थी, इसलिए पुलिस ने नंबर, बगैर नंबर वाली सभी बुलेट को जांच के घेरे में लियाजांच को भटकाने के लिए आरोपितों ने बाद में बुलेट पर नंबर प्लेट लगा ली थीवारदात के समय वहां सक्रिय फोन नंबरों को सर्विलांस पर लियाइस तरह मिले छोटे-छोटे क्लू के जरिए जांच को आगे बढ़ाया.

एक नवंबर की वारदात

आईआईटी बीएचयू की छात्रा एक नवंबर रात करीब डेढ़ बजे हॉस्टल से टहलने निकली थीरास्ते में उसे एक दोस्त मिलादोनों कुछ दूर आगे बढ़े थे कि कर्मनबीर बाबा मंदिर के पास बुलेट सवार तीनों आरोपित कुणाल, सक्षम और आनंद ने उन्हें रोक लियाउसके दोस्त के साथ मारपीट की और छात्रा का यौन उत्पीडऩ कियाउसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनायाउन्होंने करीब 15 मिनट तक छात्रा को बंधक बनाए रखा और उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गएघटना के बाद तत्कालीन इंस्पेक्टर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लाइन हाजिर कर दिया था.

फिर सामने आई गैैंगरेप की बात

पीडि़त छात्रा के साथ शुरुआत में अभद्रता और दुष्कर्म की बात सामने आई थी, लेकिन नौ नवंबर को पुलिस ने 161 का बयान लिया तो गैैंगरेप का मामला सामने आयाइसके बाद केस लंका थाने के इंस्पेक्टर अपराध से हटाकर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को सौंप दिया गयाछात्रा ने पुलिस को बताया था कि बदमाशों ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ थागन प्वाइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया था और धमकी दी कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगापीडि़ता के बयान के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म ( 376डी) और महिला के सम्मान का अपमान करने की धारा (509) जोड़ी थी

दस दिन तक चला प्रोटेस्ट

घटना के खुलासे के अगले दिन आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने आरोपितों की गिरफ्तारी और परिसर की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो दस दिन तक चलाइस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से जांच शुरू कीबीएचयू परिसर और गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज से तीनों आरोपितों की पहचान हुईघटना के समय इनके फोन नंबर भी वहां सक्रिय पाए गए थे.

लगातार ठिकाना बदलते रहे

इनके फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उनकी लोकेशन पहले मध्य प्रदेश और फिर लखनऊ में मिलीआरोपित लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थेपुलिस ने रणनीति के तहत उदासीनता दिखाई तो मामला शांत पड़ता देख तीनों अपने घर लौट आएइसके बाद पुलिस की टीम ने शनिवार रात तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लियाबाइक संतोष नाम के व्यक्ति की है, लेकिन कुणाल उसका इस्तेमाल करता था.

ये धाराएं लगाईं

376 डी : सामूहिक दुष्कर्म में 20 वर्ष से लेकर उम्रकैद तक की सजा.

509 : लज्जा का अनादर के गुनाह में तीन साल की सजा.

341 : जबरदस्ती रोकना या पकड़कर ले जाने में दूसरे तथ्यों के आधार पर सजा

पर्याप्त सुबूतों के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैपूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया हैकिसी आरोपित का कोई पूर्व आपराधिक रिकार्ड नहीं है.

आरएस गौतम, डीसीपी, काशी जोन

नेताओं के साथ फोटो वायरल

आरोपित कुणाल भाजपा आईटी सेल का महानगर संयोजक और सक्षम सह संयोजक हैतीसरा आरोपित आनंद भाजपा महानगर कार्यसमिति का सदस्य भी हैफेसबुक पर तीनों ने कई बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो लगा रखी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

सियासत गर्माई

सपा प्रेसिडेंट अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि ये भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नई फसल है, जिनकी Óतथाकथित जीरो टालरेंस सरकारÓ में दिखावटी तलाश जारी थी, लेकिन पुख्ता सुबूतों और जनता की बढ़ती नाराजगी के दबाव में भाजपा सरकार को इन्हें गिरफ्तार करना ही पड़ाउत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बस एक नारा हैउत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होगीवहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपितों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की मांग की है.