वाराणसी (ब्यूरो)एसटीएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का राजफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लियाशनिवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार तस्करों के पास से 1.250 किलोग्राम क्रूड ब्राउन शुगर बरामद हुईइसका अंतरराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य 1.25 करोड़ रुपये है

मिली थी सूचना

झारखंड से क्रूड ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बनारस आने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल घनश्याम राय, राजकुमार शुक्ला, कांस्टेबल शिवानंद शुक्ला, कमांडो विनोद यादव की टीम बनाई गईएसटीएफ ने घेरेबंदी करके तीनों तस्करों को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लियापकड़े गए तस्करों में झारखंड के चतरा का सत्येन्द्र भोक्ता, बाराबंकी का कृष्ण कन्हैया वर्मा व प्रभात कुमार वर्मा शामिल हैइनके पास से क्रूड ब्राउन शुगर के साथ ही पांच हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, पैन व आधार कार्ड बरामद हुएपूछताछ में तस्कर कृष्ण कन्हैया ने बताया कि सत्येन्द्र भोक्ता झारखंड राज्य से मादक पदार्थ लाकर हम लोगों को देता हैइसे लेने के लिए कार से चालक प्रभात के साथ बाराबंकी से आया थाब्राउन शुगर की सप्लाई बाराबंकी सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करता हैपकड़े गए तस्करों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.