संक्रमण दर कम होते ही स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन ओपीडी सेवा अपनी विशेषज्ञता के हिसाब से देंगे। इस पहल की शुरुआत जनपद में सोमवार से होगी। चिकित्सक नियमित रूप से अपनी ओपीडी में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं लिखेंगे। वहीं प्रत्येक स्वास्थ्य अधिकारी दो घंटे तक अनिवार्य रूप से मरीज देखेंगे। इस क्रम में सीएमओ डॉ। वीबी सिंह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-दुर्गाकुंड की ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान वे हृदय रोग से संबंधित मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए दवा लिखेंगे।

वहीं सीएमओ कार्यालय के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। एके गुप्ता सीएचसी गंगापुर, डॉ। पीपी गुप्ता सीएचसी मिसिरपुर, डॉ। एके मौर्या अर्बन सीएचसी चौकाघाट व डॉ। संजय राय स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हास्पिटल-भेलूपुर में मरीजों को देखेंगे। सभी के लिए कम से कम दो घंटे की ओपीडी अनिवार्य होगी। इस दौरान वे अपनी विशेषज्ञता के अनुसार न केवल मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे, बल्कि जरूरी जांच व दवा भी लिखेंगे।