- भेलूपुर सíकल में चार जून के बाद से लगातार सात घटनाएं चेन स्नैचिंग की हो चुकी हैं

शहर में बढ़ रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है, जिसका असर शुक्रवार को शहर में देखने को भी मिला। कई स्थानों पर पुलिस का दस्ता वाहन चेकिंग करता दिखाई दिया। स्पीड में बाइक चलाने वालों को चेतावनी देकर जाने दिया गया तो वहीं बिना नंबर और नंबर प्लेट पर आड़ा बेड़ा नंबर लिखवाने वाले वाहनों को सीज तक कर दिया गया। पुलिस ने 25 बाइकों को सीज करते हुए एक दिन में बड़ी कार्रवाई की है।

यहां-यहां चला अभियान

कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर चौकी प्रभारी एसआई टुन्नू सिंह ने नदेसर में वाहन चेकिंग की, वहीं भेलूपुर थाने की पुलिस ने रवींद्रपुरी मार्ग, आईपी विजया चौराहा, पद्मश्री चौराहा, चेतमणि चौराहा, रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर दोपहर बाद तीन घंटे की अचानक चेकिंग की। इस दौरान कुल 25 बाइक सीज कर दी गईं। भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार से बाइक से जा रहे लोगों को रोक कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। कुछ वाहनों के कागजात में त्रुटियां मिलीं तो कुछ पर नंबर नहीं लिखे थे और कुछ ने आड़े-तिरछे नंबर लिखवा रखे थे। कई अधूरे लिखे गये थे, सभी को सीज कर दिया गया। करीब दो दर्जन वाहनों का चालान भी किया गया। बता दें कि भेलूपुर सíकल में चार जून के बाद से लगातार सात घटनाएं चेन स्नैचिंग की हो चुकी हैं। मोबाइल छिनैती की घटनाएं भी हुई हैं।