वाराणसी (ब्यूरो)। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरायनंदन दशमी क्षेत्र निवासी बृजेश कुमार शर्मा की बीएचयू के हैदराबाद गेट के पास सैलून की दुकान है। गुरुवार की रात बृजेश दुकान बंद करके घर जा रहा था। तभी सरायनंदन तिराहे पर गांव निवासी ही बॉबी ने उसे रोककर उससे कहा सुनी करने लगा।

और चाकू से कर दिया हमला
वाद-विवाद करते करते बॉबी ने मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं उसने चाकू से हमला करते हुए बृजेश को घायल कर दिया। बृजेश के शोर मचाने पर पास ही मौजूद उसके भाई कमलेश और प्रीतम दौड़े तो बॉबी का भाई सनी और उसके पिता ताडक़ ने दोनों को पकड़ लिया। तभी बॉबी ने उन दोनों को भी चाकू से घायल कर दिया।

बृजेश की हो गई मौत
घायलों के पिता लक्ष्मी नारायण शर्मा के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद लोग दौड़ते हुए उनके घर की तरफ आए और घटना की सूचना दी। जिसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बेटों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बृजेश की मौत हो गई।

पुरानी रंजिश के चलते विवाद
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश के चलते वाद विवाद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मुदकमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कहते हैं अमित कुमार, डीसीपी काशी
खोजवां क्षेत्र के सरायनंदन में दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से गणेश अग्रहरि उर्फ बॉबी उसका परिवार दूसरे पक्ष के विजय शर्मा व उसका परिवार शामिल रहा। इस दौरान बॉबी द्वारा बृजेश व अन्य पर चाकू से हमला किया गया जिसमें बृजेश की मौत हो गई। मामले में आरोपी बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की तलाश की जा रही है।