वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस की एक अदालत से पीके द्वारा डाली गई अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद ऐसी सूचनाएं मिल रही थी, कि वह अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने वाला था। इससे पहले मंगलवार को अदालत से उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई की गई।

इनके खिलाफ जारी हुआ एनबीडब्ल्यू

सरगना नीलेश उर्फ प्रेम कुमार उर्फ पीके सहित उसके साथी आजमगढ़ निवासी मुंतजिर, बलरामपुर निवासी अफरोज, पालपारा साउथ निवासी दिव्य ज्योति नाग, त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देव नाथ और बेंगलुरु निवासी आशुतोष राव उर्फ अंश के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

परीक्षा में पकड़ी गई थी जूली

बताते चलें कि, बीते सितंबर माह में नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसे नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें बनारस के सारनाथ क्षेत्र के एक स्कूल में बीएचयू के बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी पकड़ी गई थी। जो त्रिपुरा की रहने वाली हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी।

6 गिरफ्तार, बाकी के तलाश जारी

जिसके बाद मामले में धांधली की बात निकलकर सामने आई और मामले ने तूल पकड़ा। जिस पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वहीं सरगना पीके और हिना विश्वास सहित 6 से ज्यादा आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

कहते हैं पुलिस आयुक्त
कोर्ट ने नीट-यूजी परीक्षा में धांधली का मुख्य आरोपी सहित 6 के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई की है। आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ए। सतीश गणेश, पुलिस आयुक्त