वाराणसी (ब्यूरो)इंतजार खत्ममां का हौसला जीत गया और नन्हां तनिस मिल गयासीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति) वाराणसी के चांदमारी स्थित कार्यालय में शुक्रवार को यह सुखद पल देखने को मिला, जब बक्सर सीडब्लूसी की टीम के अमित मिश्रा ने आश्रिता की गोद में तनिस को सौंपा। 25 दिनों बाद मां को देख मासूम खिलखिला उठा तो आश्रिता की आंखें डबडबा गईंसंघर्ष में मां का साथ देतीं रहीं युवा फाउंडेशन की सीमा चौधरी राहत की सांस लेते लापता दूसरी किशोरी नीतू को बरामद कराने की मुहिम में जुट गईं

यह था पूरा मामला

फूलपुर के धरसौना की आश्रिता ङ्क्षसह एक मई को रेलवे स्टेशन पर आईं थी, जहां से उनका बेटा दिन में ही गायब हो गया थातीन मई को मां की मशक्कत के बाद जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कीसात मई को सोशल मीडिया के जरिये तनिस के बक्सर में मिलने की जानकारी हुईउसे सीडब्लूसी ने आरा के विशिष्ठ दत्तक संस्थान में रखा थाआश्रिता बेटे को पाने पहुंचीं तो मामला दो प्रांतों के कायदों में फंस गयासीडब्लूसी वाराणसी और बक्सर के प्रयास के बाद भी आश्रिता को 25 दिन बाद शनिवार को तनिस मिल सका

मंदिर में उतारी मन्नत

चांदमारी में सीडब्लूसी बक्सर से तनिस को लेकर पहुंचे अमित मिश्रा ने मां की गोद में तनिस को सौंपाआश्रिता अपने पति वकील शाह के साथ सीधा महामृत्युंजय मंदिर में पहुंच मन्नत उतारींउसके बाद तनिस ने आइसक्रीम, केला, जामुन, दूध की डिमांड करता गया और दंपती उसे पूरा करते गयेआश्रिता ने कहा कि मेरी सारी मुराद पूरी कर दी.

अब गुनहगार को खोज

राजकीय रेलवे पुलिस तनिस की बरामदगी के बाद उसके गुनहगार को ढूंढेगीदरअसल तीन मई को दर्ज मुकदमे की छानबीन में सीसीटीवी कैमरे की वीडीयो फुटेज की जांच की गई थीउसमें तनिस एक व्यक्ति के पीछे-पीछे चलता जा रहा थाउस व्यक्ति को बेनकाब करना अब भी बाकी हैजीआरपी इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा ने बताया कि तनिस के गुनहगार को हम ढूंढ निकालेंगे.