वाराणसी (ब्यूरो)भीषण गर्मी में कई मुहल्लों में जल संकट गहरा गया हैसुबह हो शाम लोग बाल्टी, डिब्बा लेकर नलों के आगे लंबी लाइन लगा रहे हैंइस विकट स्थिति को देखते हुए जलकल विभाग ने पानी सप्लाई का ड्यूरेशन दो घंटे बढ़ा दिया हैइनमें एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाएगीयह सप्लाई तब तक जारी रहेगा जब तक पानी की समस्या दूर नहीं होती.

199 बड़े टयूबवेल से सप्लाई

जलकल के जीएम विजय नारायण मौर्य का कहना है कि शहर में 199 बड़े ट्यूबवेल हैइनसे शहर के मुहल्लों में पानी की सप्लाई की जाती हैभीषण गर्मी में पानी की संकट को देखते हुए सभी ट्यूबवेल से प्रतिदिन दो घंटा अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाएगीयह व्यवस्था रविवार से शुरू हो रही हैबड़े ट्यूबवेल के अलावा 213 छोटे ट्यूबवेल हैंजहां जरूरत पड़ेगी वहां पर इन छोटे ट्यूबवेल से भी पानी की सप्लाई होती हैअभी प्रतिदिन 300 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई प्रतिदिन की जा रही है.

कई मुहल्ले में कम आ रहा पानी

शहर के चौक, पिपलानी कटरा, दारानगर, ईश्वरगंगी, गायघाट, रेशम कटरा, चेतगंज, जगतगंज, विशेश्वरगंज, प्रहलादघाट, गंगा नगर, कज्जाकपुरा, कोनिया समेत कई मुहल्लों में पानी काफी स्लो आ रहा हैवहां पर भी पानी सप्लाई का ड्यूरेशन बढ़ाया जाएगा जिससे आम पब्लिक को पानी के लिए परेशान न होना पड़े

टोल फ्री नंबर पर करें कंप्लेन

भीषण गर्मी में जिस मुहल्ले में जल संकट है, वहां के लोग टोल फ्री नंबर 8935000976 पर अपना कंप्लेन दर्ज करा सकते हंैवहीं निगरानी के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 8935000976 चौबीस घंटे एक्टिव रहेगा.

हर जोन अलर्ट मोड पर

जलापूर्ति के लिए शहर के हर जोन को अलर्ट मोड पर रखा गया हैभीषण गर्मी को देखते हुए सभी नलकूपों और हैंडपंपों को भी लगातार चलाने को कहा गया हैजोनवार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैसुबह 5 से 8 बजे और शाम को 5:30 से 8 बजे तक जलापूर्ति की जाएगीभदैनी स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन को भी दुरुस्त कर दिया गया हैपब्लिक की डिमांड पर पानी की सप्लाई टैंकर से भी की जा रही हैप्रतिदिन 10 टैकर पानी पब्लिक की डिमांड पर भेजा जा रहा है

एक नजर में आंकड़े

20 लाख आबादी को जलापूर्ति

199 बड़े नलकूप

213 मिनी नलकूप

1900 हैंडपंप

1500 किमी पाइप लाइन से जलापूर्ति

300 एमएलडी पानी की आवश्यकता

मुहल्लों में जल संकट को देखते हुए दो घंटा अतिरिक्त वाटर सप्लाई शुरू की जा रही हैइसके अलावा जिन्हें टैंकर के पानी की आवश्यकता है, उन्हें भी उपलब्ध कराया जा रहा हैकंट्रोल रूम भी 24 घंटे एक्टिव है.

विजय नारायण मौर्य, जीएम, जलकल