वाराणसी (ब्यूरो)हर शहरवासी की उम्मीद होती है कि उसे बेहतर सिविक फैसिलिटी मिलेंसड़क चमाचम रहेंचारों ओर साफ-सफाई होट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहे, जिससे जाम से न जूझना पड़ेरोड गड्ढामुक्त और अतिक्रमण मुक्त होंहॉस्पिटल में अच्छी व्यवस्थाएं हों और प्रॉपर ट्रीटमेंट होलेकिन हकीकत में ये उम्मीदें कई बार पूरी नहीं होती हैंविभाग और जनप्रतिनिधि तरह तरह के बहाने बनाते हैंबेतुके तर्क देते हैंलेकिन पीएम सोमवार को रोड शो करने शहर आ रहे हैं तो न कोई तक, न बहाना न लेटलतीफीसब कुछ चकाचकएनक्रोचमेंट गायब, सड़कों से गड़्ढे गायबपेड़ के नीचे आराम फरमाने वाली पुलिस मुस्तैद रही और फ्लीट रूट को क्लीयर करती रहीऐसे में काशी के लोग कह रहे हैं ऐसा ही शहर तो चाहते हैं हमअगर ये आपके आने पर हो सकता है तो आपसे अनुरोध है कि आप अपनी काशी में ही बस चाहिए, ताकि शहर हमेशा यूं ही चमकता रहेआइए आपको दिखाते हैं कैसे 72 घंटे में शहर की सूरत बदल गईखासतौर पर पीएम के रोड शो रूट की.पीएम मोदी के ग्रैैंड रोड शो के लिए लंका से लेकर विश्वनाथ धाम को सजा दिया गया हैविजिट के दौरान यहां मिनी इंडिया लुक देखने को मिलेगा

भर गए गड्ढे

पीएम का रोड शो 4.2 किलोमीटर में मालवीय चौराहा बीएचयू, लंका, असि, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक होना हैपेंटिंग कर सड़क के किनारे सजा दिए गए हैंलंका से काशी विश्वनाथ धाम की सड़क ठीक हैबीच-बीच में जहां भी गड्ढे थेउन्हें भरा दिया गया हैगड्ढों को पाटकर सड़क के दोनों तरफ बल्लियों से बैरिकेडिंग कर दी गई है.

सफाई पर ध्यान, धोये डिवाइडर

रोड शो को ध्यान में रखते हुए सफाई पर खास ध्यान रखा गया हैकचहरी से चौकाघाट जाने वाले मार्ग के डिवाइडर को बाकायदा धोकर साफ किया जा रहा हैहर एक डिवाइडर को नगर निगम के कर्मचारी धोने और चमकाने में व्यस्त रहेजिन डिवाइडररों पर पान की पिक अधिक थीवहां पर सर्फ लेकर नगर निगम के कर्मचारी चमकाने में व्यस्त रहे

चौड़ी नजर आने लगीं सड़कें

लंका, सोनारपुरा, गोदौलिया में अक्सर जाम रहता हैइंक्रोचमेंट के चलते सड़कें सिकुड़ जाती हैंजाम के कारण जिन चौराहों को पार करने में पब्लिक के पसीने छूट जाते थे, उन चौराहों पर ट्रैफिक स्मूथ कर दिया गया हैरोड शो रूट पर रोडलाइट, ट्रैफिक सिपाही के लिए खड़े होने का आईलैैंड, कैमरों का डायरेक्शन सबकुछ दुरुस्त कर दिया गया है

दुरुस्त करते रहे लाइट

प्रशासन का सबसे अधिक फोकस लंका से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक एवं नामांकन स्थल पर जाने वाले मार्ग को लेकर हैरोड पर लटके हुए तारों को बिजली विभाग ने ठीक कर दिया हैइंटरनेट एवं केबिल के तारों को काट कर हटाया जा रहा हैतेलियाबाग क्षेत्र में हेरिटेज पोल पर खराब झालरों को हटाकर नई लगा दी गई हैंइसके अलावा तेलियाबाग तिराहे को भी रंग-बिरंगी झालरों से सजा दिया गया हैलंका से काशी विश्वनाथ धाम के मार्ग पर जहां भी स्ट्रीट लाइट खराब थीउसे ठीक किया गया हैलंका चौराहे की साफ-सफाई कर रंग-बिरंगे झालरों से सजा दिया गया हैइसके अलावा लहुराबीर, तेलियाबाग, मैदागिन, भेलूपुर, गोदौलिया चौराहों को सजाया गया है

परिंदा नहीं मार सकता पर

रोड शो क्षेत्र को जोन, सब जोन और सेक्टर में विभाजित कर एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई हैआस-पड़ोस के जनपद से अर्धसैनिक बल, पीएसी और नागरिक पुलिस की अतिरिक्त संख्या को भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया हैपूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजऱ रखी जा रही हैपूरे मार्ग के चप्पे-चप्पे को बम डिस्पोजल दस्ते खंगालने का काम करेगीसभी भवनों की छतों पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगेनगर की सीमाओं पर हर आने जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी लेने को निर्देशित किया गया है.

बाहर से आने वाले अफसर और फोर्स

06 आईपीएस

08 एएसपी

20 डीएसपी

26 इंस्पेक्टर

435 महिला एवं पुरुष सब इंस्पेक्टर

1766 हेड कांस्टेबल

फैक्ट एंड फीगर

4.2 किलोमीटर का रोड शो

42 स्थानों पर होंगे कल्चरल इवेंट

11 बड़े स्पॉट पर होगा वेलकम

110 छोटे स्पॉट पर होगी पुष्पवर्षा