वाराणसी (ब्यूरो)आज, रविवार को कैंप का अंतिम दिन है। शेष 17 विद्यार्थियों को टीका लग जाने की उम्मीद है। इस तरह पूरा परिसर पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जाएगा। टीकाकरण को सफल बनाने में सभी विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों, अध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहता है।

काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने रिकॉर्ड टीकाकरण पर हर्ष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि ऐसा करके हमने उन छात्रों को भी सुरक्षित किया है, जो पहले से विश्वविद्यालय के छात्र हैं। उन्होंने पूरे काशी विद्यापीठ परिवार की ओर से अपने सभी छात्र-छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है ।

वीसी ने किया निरीक्षण
कुलपति ने टीकाकरण केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर प्रो। निरंजन सहाय, पीआरओ डॉ। नवरत्न सिंह मौजूद रहे। स्वास्थ्य केंद्र इंचार्ज फाल्गुनी, रेखा, सुरेश व अजीत वैक्सीनेशन को सफल बनाने में जुटे दिखे।