- सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी

शहर में पांच दिनों के अनलॉक के बाद शुक्रवार की शाम 7 बजे से सप्ताहांत लॉकडाउन लागू कर दिया गया। यह सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान केवल दूध, सब्जी, दवाई, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लीनिक, टेस्टिंग लैब को खोलने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा सभी तरह की गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान सरकारी परियोजनाओं पर कार्य करना अनुमन्य होगा। इसके अलावा जरूरी सामान की खरीदारी करने वाले ग्राहकों, सरकारी ड्यूटी के कर्मचारियों, अखबार वितरण और टीकाकरण कराने वाले लोगों के अलावा सबका आवगमन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि जरूरी सामान की दुकानें अनलॉक की तरह सुबह सात से शाम सात बजे तक ही खुलेंगी, लेकिन मेडिकल स्टोर और स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे शुरू रहेंगी।