- प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक

- सभी के लिए मास्क अनिवार्य, थर्मल स्कै¨नग के बाद ही केंद्र में मिलेगा प्रवेश

01

घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचें अभ्यर्थी

39400

परीक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा में

200

पर्यवेक्षक व 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। 39400 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 100 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कोविड प्रोटोकाल के संग होगी। थर्मल स्कै¨नग के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्रों पर बुलाया गया है। परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षक, केंद्राध्यक्षों, कर्मचारियों सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा। केंद्रों पर मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।

बीएचयू और विद्यापीठ को नोडल केंद

परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय ने जनपद में परीक्षा कराने के लिए बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नोडल केंद्र बनाया है। बीएचयू में प्रो। बीके सिंह को नोडल समन्वयक, डॉ। अवधेश कुमार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। बीएचयू कैंपस के अंदर करीब 17 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परिसर के कुल 36 सेंटरों पर परीक्षार्थी जुटेंगे। बीएचयू व काशी विद्यापीठ नोडल केंद्र ने परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है। कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र व उसके 500 मीटर की परिधि में सभी फोटो कॉपी आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। परीक्षा में पेपर के मूल्यांकन में माइनस मार्किंग भी रहेगी। 200 पर्यवेक्षक व 46 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा होगी।