-कुल 60 सत्रों पर होगा कोरोना ड्राई रन

-20 सरकारी एवं 10 निजी चिकित्सा इकाइयों पर होगा पूर्वाभ्यास

::: प्वाइंटर :::

10

बजे सुबह से साम के 5 बजे तक चलेगा ड्राई रन

30

लाभाíथयों के साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास प्रत्येक केंद्र पर किया जाएगा

बनारस में आज कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का दूसरा चरण संचालित किया जायेगा। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि ड्राई रन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। साथ ही सभी तैयारियों की समीक्षा भी की जा चुकी है। ड्राई रन आज सुबह 10 बजे से साम के 5 बजे तक चलेगा। प्रत्येक केंद्र पर 30 लाभाíथयों के साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। शहरी और ग्रामीण मिलाकर कुल 30 स्थलों पर 60 सत्रों में ड्राई रन संचालित किया जायेगा, जिसमें 20 सरकारी चिकित्सा इकाइयां शामिल हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। संजय राय ने बताया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) किट उपलब्ध करा दिया गया है।

सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध

प्रत्येक ड्यूटीरत एएनएम व चिकित्सक के पास एईएफआई किट मौजूद रहेगी। इसमें एड्रेनलिन इंजेक्शन, हाईड्रोकॉíटसोन इन्जेक्शन, डिस्पोजल सिरिंज, सुई, नार्मल सेलाइन, 5 परसेंट डेक्सट्रोज, ड्रिप सेट, वेन्फ्लान, रुई, पट्टी, दवाओं सहित अन्य सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेंगी। कुल 30 टीकाकरण केन्द्रों के लिए ऐसे 90 एईएफआई किट तैयार की गईं हैं। नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि सत्र के समय से संचालन के लिए संबंधित कर्मचारियों को नियत समय से एक घंटे पूर्व अपने कार्य स्थल पर उपस्थित होने का स्पष्ट निर्देश जारी करें। सत्र स्थल पर एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाईजेशन (एईएआई) किट/एएनएम किट, आईईसी इत्यादि सामाग्री को निर्धारित अवधि में प्राप्त करवाना सुनिश्चित कर लें। इस दौरान कोविड नियमों के प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये।

यहां होगा ड्राई रन

ड्राई रन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूआरीकला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड्रा (गंगापुर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ुआडीह, एसबीएम भेलूपुर, एलबीएस रामनगर,जिला महिला चिकित्सालय, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, आइएमएस बीएचयू 1, आइएमएस बीएचयू 2, आइएमएस बीएचयू 3 (ट्रामा सेंटर), बीएलडब्लू रेलवे हॉस्पिटल तथा मिलेट्री हॉस्पिटल कैंट में पूर्वाभ्यास किया जाएगा। वहीं 10 निजी चिकित्सालयों में क्रमश आइएमए वाराणसी, हेरिटेज हॉस्पिटल लंका, हेरिटेज मिडेकल कॉलेज 1, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज 2, एपेक्स हॉस्पिटल, गैलेक्सी हॉस्पिटल, ओरियाना हॉस्पिटल, आशीर्वाद, आरके मिशन तथा शुभम हॉस्पिटल (एम.ए। रोड) का चयन किया गया है।