-रामनगर थाना क्षेत्र का मामला

- मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़त को धोखाधड़ी का पता चला

अगर आप एटीएम मशीन में जा रहे हैं और आपको पैसे निकालने में दिक्कत आ रही है तो गार्ड किसी अंजान व्यक्ति से मदद न लें, नहीं तो आपे के साथ भी फ्राड हो सकता है। सोमवार को एक ऐसा ही मामला चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम पर आया। एटीएम से रुपये निकालने गए एक व्यक्ति की मदद के बहाने पीछे खड़े युवक ने कार्ड ही बदल दिया। रुपये नहीं निकलने पर कार्डधारक निराश होकर लौट गया। कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर खाते से 25 हजार रुपये निकलने का मैसेज मिला। उसने देखा तो कार्ड ही बदला हुआ था। पीडि़त ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नारायणपुर निवासी रामप्रकाश मौर्या रविवार को एटीएम से रुपये निकालने गए थे। उन्हें कुछ दिक्कत हुई तो पीछे खड़े एक युवक से उन्होंने मदद मांगी। युवक ने मौका देख उनका कार्ड बदल दिया और उनसे पैसे न निकलने की बात कही तो रामप्रकाश लौट गए। कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। पता चला कि किला रोड स्थित एटीएम से रुपये निकाले गए हैं। पीडि़त ने तत्काल बैंक अधिकारियों को जानकारी दी और एटीएम कार्ड ब्लाक करा दिया। चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।