बढ़ते बिजली बिल और तेज गति से चल रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस के तत्वावधान में मैदागिन विद्युत उपकेंद्र पर धरना दिया। अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से चार गुना आ रहा है। यह बिल क्यों बढ़कर आ रहा है, यह बताने वाला कोई नहीं है। पहले सौ वाट के बल्ब थे, तब बिजली की खपत भी ज्यादा थी और बिल कम आता था। अब एलईडी का उपयोग हो रहा है फिर भी बिल घटने के बजाय कई गुना ज्यादा बढ़ कर आ रहा है। व्यापारी नेता विजय कपूर ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत को विभाग के अधिकारी अनसुना कर दे रहे हैं। व्यापारियों ने मांग किया कि स्मार्ट मीटर को बदलकर सामान्य मीटर लगाएं। राजन सोनी, अनिल केसरी, चंद्रशेखर चौधरी, अशोक गुप्ता, राजेश केसरी, प्रदीप गुप्ता, डा। मनोज यादव आदि थे।