वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश में मंगलवार को आईपीएस तबादलों के बीच शासन ने वाराणसी कमिश्नरेट के सभी जोन समेत चार डीसीपी का स्थानांतरण कर दियाडीसीपी वरुणा अमित कुमार, डीसीपी काशी रामसेवक गौतम, डीसीपी गोमती प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी यातायात विक्रांत वीर का ट्रांसफर कर दिया गया हैवाराणसी में चार डीसीपी समेत तीन एडीसीपी को तैनाती भी दी गई है.

कानपुर गए रामसेवक

डीसीपी काशी रामसेवक गौतम को डीसीपी कानपुर बनाया गया हैडीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया हैडीसीपी गोमती रहे प्रबल प्रताप सिंह को वाराणसी से लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बनाया गया हैडीसीपी वरुणा अमित कुमार को एटीएस यूपी का एसपी बनाया गया हैकानपुर में उपायुक्त प्रमोद कुमार, लखनऊ के उपायुक्त देश कुमार और श्यामनारायण सिंह को लखनऊ से डीसीपी वाराणसी के लिए भेजा गया है

मिले तीन एडीसीपी

वाराणसी में तीन एडीसीपी को तैनाती दी गई हैआईपीएस श्रुति श्रीवास्तव एडीसीपी वाराणसी, चेतगंज एसीपी नीतू सिंह को एडीसीपी और आईपीएस आकाश पटेल एडीसीपी के रूप में वाराणसी स्थानांतरित किया गया हैइन तीनों एडीसीपी को जल्द ही जिम्मेदारी दी जाएगीवहीं आईपीएस अंकिता शर्मा का वाराणसी तबादला निरस्त कर दिया गया हैवाराणसी में एसपी ईओडब्ल्यू प्रदीप कुमार को सोनभद्र 48वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया हैपंकज कुमार पांडे को 34वीं वाहिनी वाराणसी का सेनानायक, सुशील कुमार शुक्ला को 20वीं वाहिनी आजमगढ़ का सेनानायक के पद पर जिम्मेदारी दी गई है.