-ट्रैक किनारे खड़े सूखे पेड़ के अचानक गिरने से इंजन का टूटा शीशा व ओएचई तार

-सारनाथ-कादीपुर स्टेशन के बीच चार घंटे तक रूट पर रेल सेवा रही बाधित, नया इंजन पहुंचा तो रवाना हुई ट्रेन

सारनाथ से कादीपुर रेलवे स्टेशन के बीच पियरी गांव में सोमवार को मुजफ्फरनगर जा रही बापूधाम एक्सप्रेस के इंजन पर एक सूखा पेड़ गिर गया। सुबह सवा आठ बजे हुई इस घटना में इंजन के आगे का शीशा और ओएचई तार टूट गया। हालांकि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिस समय घटना हुई संयोग था कि ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी। बावजूद इसके पेड़ गिरने के बाद करीब 150 मीटर दूर जाकर ट्रेन को रोका जा सका। इस दौरान हाई वोल्टेज का ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर टूटकर नीचे गिर गया। संयोग रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चार घंटे बाद डीजल इंजन मंगाकर मुजफ्फरनगर के लिए ट्रेन को रवाना किया गया।

रोक दी गयी थी ट्रेन

अपने निर्धारित समय पर ट्रेन नंबर 09162 बापू धाम बनारस स्टेशन से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुई। सारनाथ रेलवे स्टेशन के आगे बढ़ते ही पियरी गांव के पास इस ट्रेन के इंजन के ऊपर अचानक टै्रक किनारे खड़ा सूखा पेड़ गिर पड़ा। जिसमें आगे का शीशा टूट गया। लोको पायलट ने ट्रेन में ब्रेक लगाया जो 150 मीटर आगे जाकर रुक गयी। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। कुछ देर बाद मौके पर डीजल इंजन भेजा गया जिसमें ट्रेन को जोड़कर मुजफ्फरनगर को रवाना किया गया। इस दौरान कई ट्रेनें सारनाथ व कादीपुर स्टेशनों पर रुकी रही। इस दौरान चार घंटे तक ट्रेन के रुकने से यात्री पानी तक को तरस गए।