वाराणसी (ब्यूरो)अब पुरुष जिम में पसीना बहाकर बॉडी तो बना ही रहे हैैं, साथ ही अपनी त्वचा का भी खास ध्यान रखने लगे हैंये भी लड़कियों की तरह फेस मसाज, फेसियल, डिटेन, हेयर कलर कराने के साथ अपने बियर्ड को भी आकर्षक लुक के साथ मेंटेन कर रहे हैंइन सबके लिए ये हर महीने हजारों रुपए खर्च भी कर रहे हैंबनारस में ऐसे युवकों की संख्या बढ़ती जा रही हैब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि अब लड़कों के लिए सैलून सिर्फ हेयर कटिंग के लिए नहीं रह गया हैब्यूटी पार्लर की तरह अब मेंस ब्यूटी पार्लर के कॉन्सेंट को एडॉप्ट कर लिया गया हैस्मार्ट सिटी में ऐसे युवाओं की पार्लरों में लंबी लाइन लग रही है.

मेंस ब्यूटी का बड़ा मार्केट बना बनारस

एक सर्वे के मुताबिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के मामले में लड़के लड़कियों से आगे हैंशायद यही वजह है कि अब जो ब्यूटी प्रोडक्ट लड़कियों के लिए बनाए जा रहे हैं, वहीं प्रोडक्ट मेंस के लिए भी बन रहे हैइसमें चाहे फेस क्रीम हो, हेयर कलर, हेयर रिमूवर हो या ब्लीच आदि सब कुछ मेंस के लिए बन रहे हैंमेंस ब्यूटी का भी यहां बहुत बड़ा मार्केट तैयार हो चुका हैसिटी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी, टोनी एंड गाय, कर्ल केयर, फैमिली सैलून, ओ बार्बा, द हेयर पोर्ट, साजिद इकबाल हेयर एंड ब्यूटी, लैक्मे ब्यूटी सलून दी हेयर स्टूडियो, अनोखा ब्यूटी सैलून जैसे तमाम ब्रांडेड मेंस ब्यूटी पार्लर अपनी सर्विस से युवाओं को स्मार्ट बना रहे हैं.

हाथ-पैर की भी केयर

लड़कियों की तरह ही अपने फेस का ज्यादा ख्याल रखने वाले लड़के 20-25 दिन में फेस क्लींजिंग या फेशियल करवाते हैंचेहरे से डेड स्किन रिमूव कराने और फेस को मसाज कराने के लिए बकायदा लड़के सैलून में पैसे खर्च कर रहे हैंये सिर्फ फेस पर ही ध्यान नहीं दे रहे बल्कि हाथ-पैरों की भी बराबर केयर कर रहे हैंइसलिए लड़कियों की तरह ये भी बकायदा पार्लर में जाकर मेनीक्योर, पेडीक्योर करवा रहे हैंमॉडर्न लड़कों को अपने हाथ-पैरों और बॉडी पर ओवर हेयर्स पसंद नहीं आते हैं, इसलिए ये भी फुल बॉडी वैक्स कराने से पीछे नहीं हटतेये सब खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए कर रहे हैैं.

झुर्रियों से नफरत तो लगवा रहे इंजेक्शन

लड़कियों के चेहरे पर अगर एक भी पिंपल आ जाए तो उसे भगाने के लिए वो बैचेन सी हो जाती हैंकुछ ऐसा ही हाल लड़कों का भी हैचेहरे पर झुर्रियां ना आने पाए, इसके लिए मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के साथ ही लड़के झुर्रियों को दूर रखनेवाले इंजेक्शन भी लगवाते हैं ताकि कोई भी उनकी त्वचा से उनकी उम्र का अंदाज़ा न लगा सकेबोटोक्स भी इनमें से एक हैबोटोक्स एक तरह का बैक्टेरियम है, जिसे कोलस्ट्रीडियम बोटुलिनम के नाम से भी जाना जाता हैइस इंजेक्शन के लगाने के बाद चेहरा खिला-खिला और जवां दिखता है.

पुरुष भी कॉस्मेटिक्स में पीछे नहीं

-एक सर्वे रिपोर्ट में पाया गया कि मेंस साल में औसतन 9,500 रुपये कॉस्मेटिक्स पर खर्च करते हैं.

-सर्वे में शामिल 68 प्रतिशत पुरुष खुद अपने लिए कॉस्मेटिक्स खरीदते हैं.

-32 प्रतिशत के लिए उनकी मां या पार्टनर सामान खरीदते हैं.

ये सब भी करा रहे

-लड़के भी समय-समय पर लेटेस्ट हेयरस्टाइल को कैरी करते हैं.

-फेस कट के मुताबिक हेयरस्टाइल कराते हैं.

-ज्यादातर सांवले युवक गोरा रंग पाने के लिए अपने बॉडी टोन के मुताबिक अलग-अलग क्रीम्स इस्तेमाल करते हैं.

यह सही है कि बनारस में अब अपने ब्यूटी को लेकर युवाओं में काफी क्रेज बढ़ा हैसैलून में आने वाले ज्यादातर युवा हेयर कटिंग और बियर्ड सेटिंग कराने के साथ मसाज, डिटैन, फेसियल आदि भी करा कर जाते हैंकुछ लोग तो स्पेेशल पैकेज लेते हैंएक व्यक्ति महीने में ढाई से चार हजार तक खर्च करता है.

दिनेश शर्मा, मैनेजर, अनोखा पार्लर