वाराणसी (ब्यूरो)अक्सर आंधी-बारिश या भीषण गर्मी में बिजली गुल हो जाती हैइसके चलते घरों तक वॉटर सप्लाई भी बाधित होती हैअब ऐसा नहीं होगाकिसी कारण बिजली कट रहेगी तो घर-घर वॉटर सप्लाई जारी होगाहर घर जल अभियान के तहत ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगाइसके लिए ट्यूबवेल पर सोलर पैनल लगाया जा रहा हैसौर ऊर्जा से पेयजल व्यवस्था संचालित होने से बिजली गुल होने, लोकल फॉल्ट पर भी दिक्कत नहीं होगीइससे केवल बिजली पर आधारित पेयजल व्यवस्था पर निर्भरता भी कम होगी.

जल जीवन मिशन

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल पहुंचाने के संकल्प में सरकार बिजली की बचत का भी ध्यान दे रही हैट्यूबवेल चलाने के लिए सोलर पैनल लगाया जा रहा है, जिससे बिजली पर निर्भरता कम और धीरे धीरे ख़त्म हो जाएगीइससे जलापूर्ति में किसी तरह की बाधा न पहुंचे, यह भी ध्यान रखा जाएगाजल जीवन मिशन के सहायक अभियंता शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि 531 ट्यूबवेल पर सोलर पैनल लगना प्रस्तावित थाअभी तक 210 स्थानों सोलर पैनल लग चुका हैइसमें से 151 ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से संचालित होने लगा है.

जनरेटर की भी व्यवस्था होगी

सहायक अभियंता ने बताया कि ट्यूबवेल पर सोलर पैनल के अलावा बरसात आदि दिनों के लिए बैकअप में जनरेटर की भी व्यवस्था होगीअलग-अलग ट्यूबवेल पर पंप की क्षमता के अनुसार सोलर पैनल की क्षमता लगभग 13 किलोवाट से लेकर 45 किलोवाट तक होगी.

बनारस में 531 ट्यूबवेल पर सोलर पैनल लगना प्रस्तावित थाअभी तक 210 स्थानों सोलर पैनल लग चुका हैइसमें से 151 ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से संचालित होने लगा है.

शत्रुघ्न कुमार, सहायक अभियंता, जल जीवन मिशन