वाराणसी (ब्यूरो)स्वच्छ काशी मिशन के तहत नगर निगम ने गुरुवार को अभियान चलायागंदगी करने वालों पर पहले ही दिन दो लाख का जुर्माना लगायाशासन के निर्देश पर नगर निगम तीन दिनों तक शहर में 75 घंटे का विशेष सफाई अभियान चला रहा हैनिगम की ओर से साफ-सफाई करने के बाद कोई सड़क पर गंदगी न फैलाए इसके लिए नगर निगम ने जुर्माने की शुरुआत की हैपहले दिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी ङ्क्षसह ने खुद मोर्चा संभालाजगतगंज से लहुराबीर होते हुए मलदहिया चौराहा तक टीम के साथ पैदल मार्च कर गंदगी करने वालों पर जुर्माना ठोंका.

गिट्टी-बालू रखने पर 50 हजार अर्थदंड

मलदहिया में काशी अनाथालय के सामने पट्टी में विपिन मिश्रा सड़क पर गिट्टी-बालू रखकर भवन निर्माण करा रहे थे, यातायात बाधित होने के साथ उड़ते बालू व धूल से आने-जाने वाले असहज महसूस कर रहे थे, निगम ने उन पर 50 हजार जुर्माना कियामलदहिया में यूपी बेङ्क्षल्डग वक्र्स व आरके बेङ्क्षल्डग ने सड़क के हिस्से को घेरकर बेङ्क्षल्डग का काम करा रहे थेमौके पर गंदगी भी थीनिगम की टीम ने उन पर चार सौ रुपये जुर्माना लगाया.

दोना पत्ता फेंका तो चपत

मलदहिया लोहा मंडी के पास पूड़ी-सब्जी व ब्रेड पकौड़ा बेच रहे देवेंद्र, कल्लू सोनकर, बबलू सोनकर पर जुर्माना लगायाइन दुकानों के सामने भारी मात्रा में दोना-पत्ता सड़क पर पसरा थाइन सभी पर सौ-सौ रुपया जुर्माना लगाया गयाजगतगंज चौराहे पर पकौड़ा बेचने वाले संजय यादव, बाबा चाट भंडार, लस्सी वाले सूरज यादव पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने 500-500 रुपये जुर्माना लगाया.

नाली कवर करने पर चेताया

मलदहिया में आर्शीवाद व अजय आटो पाट््र्स की दुकान व लुई फिलीप शोरूम के आगे नाली में कूड़ा भरा मिला तो तत्काल अपने कर्मियों से साफ करवायादोबारा उसमें कूड़ा न जाए इसके लिए अधिष्ठान मालिकों को चेताया भीनाली दोबारा कवर न हो इसलिए पटिया उठवा ले गएवहीं पर अज्जू पान वाले को डस्टबीन दियामान्यवर मोहे कपड़ा शोरूम वाले को चेतायाबर्तन बेचने वाले शंकर स्टोर्स ने नाली को कवर करके सामान रखा था उसे हटवायाकाशी सेल्स कापोर्रेशन गैस दुकानदार को चाय पीकर नाली फेंकने से मना कियाविशुद्धानंद कानन आश्रम के बगल में छोटे चाय दुकानदार किशन यादव को डस्टबीन देकर सड़क पर कचरा कतई न फेंकने को कहा.