-काशी विद्यापीठ के एनुअल व सेमेस्टर एग्जाम को टाइम टेबल आज होगा अपलोड, एडमिट कार्ड दस जुलाई से

-15 जुलाई से होगा एग्जाम, क्वैश्चन पेपर का माडरेशन व सेंटर का निर्धारण अंतिम चरण में

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन सेकेंड व थर्ड ईयर तथा पोस्ट ग्रेजुएशन लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जुलाई से तीन शिफ्ट में होंगी। एग्जाम के लिए टाइम टेबल को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वहीं 22 जून को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड होने की संभावना है। बता दें कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के कारण 17 व 18 जुलाई दो दिन का गैप रखा गया था। परीक्षाएं अगस्त के फ‌र्स्ट वीक तक चलेंगी। एग्जाम में वाराणसी सहित चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में करीब दो लाख परीक्षार्थी अपीयर होंगे। इसके लिए संबंधित जिलों में भी तैयारी शुरू कर दी गयी है।

जुलाई फ‌र्स्ट वीक में एग्जाम सेंटर

ग्रेजुएशन व पीजी सेकेंड, फोर्थ व छठे सेमेस्टर के संस्थागत व व्यक्तिगत जो परीक्षार्थी किन्हीं कारणवश अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। वह 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा को लेकर क्वैश्चन पेपर का माडरेशन अंतिम चरण में चल रहा है। डेढ़ घंटे की परीक्षा होने के कारण इस बार दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या इस बार कम होगी। इसके अलावा एक विषय का एक ही पेपर होगा। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि एग्जाम सेंटर के निर्धारण की प्रक्रिया जुलाई के फ‌र्स्ट वीक तक पूरी कर ली जाएगी।

लेट फीस के साथ खुली वेबसाइट

यूनिवर्सिटी के यूजी, पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल, एमफिल व डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए अब तक करीब 30 हजार कैंडीडेट्स ने आवेदन किया है, हालांकि 200 रुपये लेट फीस के साथ 27 जून तक आवेदन करने का मौका है। लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए वेबसाइट सोमवार को खोल दी गई है। उधर शोध प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट 30 जून निर्धारित है।