जिले में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण पांच फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन तकरीबन दो हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसी दिन पहले चरण के तहत अंतिम सत्र भी आयोजित होगा जिसमें करीब 1600 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। कई विभाग ने हिदायतों के बाद भी मुकम्मल सूची उपलब्ध नहीं कराई है। इस कारण फ्रंटलाइन वर्करों की संख्या अभी निर्धारित नहीं हुई है। को-विन पोर्टल पर इनका विवरण अपलोड किया जा रहा है। महकमे के मुताबिक अब तक करीब 20 हजार की संख्या मिली है। अगले दो दिन में दूसरे चरण के टीकाकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

दी जाएगी दूसरी डोज

कोरोना के खिलाफ जंग में मददगार बने सभी फ्रंटलाइन वर्कर को पांच, 11, 12, 18 व 22 फरवरी को टीकाकरण सत्र आयोजित कर इम्यून किया जाएगा। बार बारे में पिछले शनिवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने निर्देश जारी किया था। टीकाकरण सत्र पर प्रभावी रणनीति बनाने व कमियों को दूर करने के लिए स्वयं अपर मुख्य सचिव सोमवार को नगर में थे। महकमे संग हर पहलू पर मंथन कर उन्होंने जरूरी हिदायत दी। पहले चरण के तहत विगत 16, 22, 28 व 29 जनवरी को आयोजित टीकाकरण सत्र के शेष बचे व आगामी चार-पांच फरवरी को टीकाकरण से छूट जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 15 फरवरी को विशेष सत्र आयोजित कर टीका लगाया जाएगा। इसी के साथ ही 16 जनवरी को पहली डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को 15 फरवरी को दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं 22, 28 व 29 जनवरी को टीका लगवाने वालों को क्रमश: 19, 25 व 26 फरवरी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। चार व पांच फरवरी को पहला डोज लेने वाले स्वास्थ्यकर्मी क्रमश: चार व पांच मार्च को दूसरी डोज लेंगे।