-बरसात के चलते 30 परसेंट नहीं दे पाये UGC NET exam

-कुछ कैंडीडेट्स ने एग्जाम देने से रोके जाने का लगाया आरोप

VARANASI: यूजीसी नेट एग्जाम पर भी बारिश का असर रहा। जिसके चलते बहुत से कैंडीडेट्स ने रविवार को हुए इस एग्जाम को छोड़ दिया तो कई कैंडीडेट्स को सेंटर पर लेट पहुंचने के कारण एग्जाम देने नहीं दिया गया। सीबीएसई कोऑर्डिनेटर बीके मिश्रा के अनुसार फ्0 परसेंट से अधिक कैंडीडेट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। बाकी सब जगहों पर एग्जाम सकुशल संपन्न कराया गया। एग्जाम देने से रोके गये कैंडीडेट्स ने अपनी शिकायत सीबीएसई के कोऑर्डिनेटर से भी की। पर उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। मामला बाइपास स्थित स्कूल में बने सेंटर का है। जहां बारिश के चलते थोड़ी देर से पहुंचे तकरीबन फ्7 कैंडीडेट्स को एग्जाम देने से रोक दिया गया। कैंडीडेट्स ने खुद के साथ धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया है।

ख्भ् हजार थे रजिस्टर्ड

यूजीसी नेट के लिए ख्ब्,भ्87 कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड थे। इनके लिए सिटी में कुल फ्9 सेंटर्स बनाये गये थे। बीएचयू में भी सेंटर बनाया गया था। इस बार यूजीसी नेट एग्जाम को संचालित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई बोर्ड ने संभाली। पीएम मोदी के आगमन और यूजीसी नेट एग्जाम के एक ही दिन होने के चलते कैंडीडेटस को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने इंतजाम किया था।