वाराणसी (ब्यूरो)बेमौसम बारिश से गर्मी गायब हो गई, लेकिन सड़कों की जो हालत हुई है उसने स्मार्ट सिटी की सूरत ही बिगाड़ कर रख दी हैकहीं जगहों सड़कें भी धंस गई तो कहीं पानी भरे गड्ढों में फंसकर लोग घायल भी हुएअचानक बारिश के साथ ओले पडऩे से किसानों की फसल बर्बाद हो गईसाथ ही कहीं जगहों पर बिजली पोल में करंट उतरे से लोगों के जान पर आ गई

मलदहिया पार करना मुश्किल

बारिश से सबसे अधिक खराब स्थिति मलदहिया से पटेल चौराहे की हैविशुद्धानंद आश्रम के पास से गुजरना मुश्किल हो गया हैपिछले एक साल इस सड़क का हाल खस्ता हैईश्वरगंगी, घौसाबाद, रविंद्रपुरी, नरिया समेत कहीं जगहों पर सड़कें धंस गई हैं तो कहीं गिट्टियां उखड़कर बिखर गई हैंसड़कों पर गड्ढों की संख्या इतनी अधिक हो गई लोग चोटिल हो रहे हैंकई क्षेत्रों में तो स्थिति गंभीर होने के कारण पैदल आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैइसके बावजूद जिम्मेदारों को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है.

इन इलाकों में जाना मुश्किल

भोजूबीर सब्जी मंडी, मीरापुर बसही, नवलपुर, पंचक्रोशी मार्ग, मंडुवाडीह, औरंगाबाद, लहंगपुरा, चेतगंज आदि इलाकों की सड़कें खस्ताहाल हैंयहां की सड़कें जगह-जगह टूटी, धंसी, उखड़ी हुई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भी परेशानी होती हैएक-दूसरे से जोडऩे वाली सड़कों पर जगह-जगह पर गड्ढे हो रखे हैंसबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही हैपिछले दिनों हुई हल्की सी बारिश के चलते यहां गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों व राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया था

करंट से सांसत में जान

झमाझम बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया थाइसके चलते कहीं जगहों पर बिजली के खंभे में करंट उतरने से अफरा-तफरी मच गईगुरुवार रात प्रेम तिराहे के पास पानी में करंट उतरने दो लोगों की मौत हो गईइसके अलावा कालभैरो मंदिर के पास भी खंभे में करंट उतरने लगाक्षेत्रीय नागरिक मनोज यादव की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से बच गयातुरंत बिजली आपूर्ति बंद कराई गई

मलदहिया रोड की टूटी-फूटी सड़कों से हर दिन गुजरना पड़ता हैजनता शिकायत करते-करते थक जाती है, लेकिन अधिकारियों पर कोई असर नहीं होता हैजब तक ठोस कार्ययोजना नहीं बनेगी, तब तक इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी

जसवीर सिंह, लाजपत नगर

बारिश के बाद सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि बाइक चलाने में डर लगता हैठोकर लगने का अंदेशा भी हमेशा सताता हैविभागों को चाहिए कि बारिश से खराब होने वाली सड़कों को दुरुस्त कर लें, ताकि जनता को समस्या न झेलनी पड़े

संतोष यादव, सलालपुर

पीडब्ल्यूडी की ओर से खराब सड़कों के पैचवर्क का काम किया जाएगाजी-20 व पीएम के आगमन को देखते हुए लगभग हर सड़कों को दुरुस्त कराया गया हैहमारी ज्यादातर सड़कें ठीक स्थिति में हैं

केके सिंह, सहायक अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी

नगर निगम की जो भी सड़कें हुई हैं उसे चिन्हित कराकर ठीक किया जाएगाअभी हाल ही में शहर की सड़कों को ठीक कराया गया है

मोईद्दीन, मुख्य अभियंता, नगर निगम