वोटर्स को रिझाने के लिए 48 मतदान केन्द्र बनाए गए मॉडल केन्द्र

-अन्य सुविधाओं के साथ यहां होगा सेल्फी प्वॉइंट

यहां होंगे छह हॉल

मॉडल मतदान केंद्रों पर टेंट के बने छह हॉल होंगे। प्रथम हॉल में हेल्प डेस्क होगा जो वोटरों की मदद करेगा। दूसरे में सीनियर सिटीजन, दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं के लिए वेटिंग रूम, तीसरे हाल में पीने को ठंडा पानी, चाय, कॉफी, बिस्किट आदि की व्यवस्था रहेगी। चौथे हाल में स्वीप की फोटो प्रदर्शनी आदि की व्यवस्था की गई है। हॉल नंबर पांच बच्चों के नाम होगा। इसमें बैलून, टॉफी, चॉकलेट, खिलौने आदि का इंतजाम होगा। हॉल नंबर छह का नाम सेल्फी प्वॉइंट होगा।