वाराणसी (ब्यूरो)शहर की समस्याओं को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सप्ताहव्यापी अभियान चलायाइसके तहत शहर के खास मार्केट से लेकर मंडियों तक की समस्याओं को उठाया गयाइस दौरान अधिकतर मामले यूरिनल, सीवर, पार्किंग के अलावा जाम की रहीइन सभी मार्केट के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने वेबिनार का आयोजन कियाइसमें सभी गारमेंट्स, शूज, ज्वेलरी समेत कई बानों के व्यापारियों ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखाउनकी समस्याओं का समाधान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी सिंह ने किया.

रात में होगी लोडिंग-अनलोडिंग

उन्होंने कहा कि दस दिन के अंदर शहर के अधिकतर मार्केट में यूरिनल की समस्या नजर नहीं आएगीइसके लिए जमीन की तलाश की जा चुकी हैजहां जगह नहीं मिली है, वहां पर व्यापार मंडल के लोग स्थान चिह्नित कर दें तो यूरिनल का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगाशहर की सभी मंडियों व मार्केट में यूरिनल का होना जरूरी हैशहर को स्वच्छ रखने के लिए रात में सफाई अभियान के साथ ही लोडिंग अनलोडिंग भी की जाएगीइसके लिए नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार की हैरात दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लोडिंग व अनलोडिंग के कार्य हो सकेंगे.

पार्किंग की समस्या होगी दूर

वेबिनार में सभी संगठनों के व्यापारियों ने एक स्वर में पार्किंग की समस्या को उठायाकिसी ने राजेन्द्र प्रसाद घाट पर पार्किंग की व्यवस्था का सुझाव दिया तो किसी ने बेनियाबाग पार्क में पार्किंग की मांग रखी, ताकि व्यापारी अपने वाहनों को खड़ा कर सकेंपांडेयपुर और लहुराबीर के व्यापारियों से पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया ताकि वहां पर जल्द से जल्द पार्किंग का निर्माण हो सकेजिन व्यापारियों ने जगह चिह्नित कर रखा है वहां पर पार्किंग की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगीदशाश्वमेध में फिलहाल यूरिनल की समस्या को देखते हुए चितरंजन पार्क के पास मोबाइल टायलेट रख दिया गया है.

मुख्य बातें

दशाश्वमेध में यात्रियों के लिए रखा गया मोबाइल टायलेट

विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर बनेगा यूरिनल

पांडेयपुर में पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित कर बताएं व्यापार मंडल

विशेश्वरगंज में भी तीर्थयात्रियों के लिए बनाई जाएगी यूरिनल

बन रहा मास्टर प्लान

वेबिनार में बेनियाबाग, दशाश्वमेध के व्यापारियों ने जाम की समस्या को गंभीरता से रखाकहा कि आए दिन जाम से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती हैतमिल मेला लगने वाला हैऐसे में जो लोग आएंगे उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगाबेनियाबाग हड़हासराय मार्ग पर अवैध वाहनों से पूरा रास्ता ही जाम रहता हैइसके चलते अगर कोई बीमार हो जाए तो वहां से निकलना मुश्किल होगाअगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए तो काफी हद तक जाम की समस्या कम हो सकती हैनगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शहर के सुनियोजित विकास के लिए नया मास्टर प्लान बन रहा है ताकि हर आदमी को जाम की समस्या से निदान मिल सके

ओवरब्रिज के नीचे बने पार्किंग

पांडेयपुर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सुझाव दिया कि पांडेयपुर ओवरब्रिज के नीचे शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था की जाएइससे खरीदारी के लिए आ रहे लोगों को दिक्कत नहीं होगीइसके अलावा पांडेयपुर में सड़क और नाली के बीच इतना अधिक गैप कर दिया गया है कि बुजुर्गों को आने-जाने में दिक्कत होती हैयही समस्या लहुराबीर के व्यापारियों ने रखाकहा कि सड़क को काफी ऊंचा कर दिया गया है इसके चलते नाली काफी नीेचे हो गई है.

जूता मार्केट के पीछे बनेगी पार्किंग

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी सिंह ने कहा कि लहुराबीर जूता मार्केट के पीछे पार्किंग प्रस्तावित हैइसके अलावा अगर कोई व्यापारी दूसरा स्थान दिखाता है तो वहां पर देखने के बाद पार्किग के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगाव्यापारियों ने बताया कि चेतगंज थाने के पास पहले यूरिनल था लेकिन जीर्णाेद्वार के नाम पर तोड़ दिया गया हैअब वह स्थान खाली हैवहां पर अगर यूरिनल की व्यवस्था कर दी जाए तो दिक्कतें दूर हो सकती हैंव्यापारियों की मांग पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने वहां पर यूरिनल बनाने के लिए हामी भर दी.

ईद के पहले शहर होगा चकाचक

वेबिनार में बेनियाबाग और दालमंडी के व्यापारियों ने क्षेत्र में सीवर और साफ-सफाई की मांग कीकहा कि बेनियाबाग और हड़हासराय में साफ-सफाई और सीवर की समस्या से लोग आए दिन परेशान रहते हैंमार्केट की गलियां भी उबड़-खाबड़ हो चुकी हैंइसके चलते राहगीरों को आने-आने में दिक्कत होती हैइस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने ईद के पहले सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आश्वस्त किया.

दशाश्वमेध क्षेत्र में सबसे जटिल समस्या यूरिनल की थी जिसे नगर निगम ने जल्द से जल्द बनवाने के लिए कहा हैअगर बन जाएगा तो आम राहगीरों के साथ टूरिस्टों को भी आराम मिलेगा.

श्रीनारायण खेमका, संरक्षक, दशाश्वमेध व्यापार मंडल

गोदौलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र तक रेहड़ी व पटरी वालों को व्यवस्थित किया जाए ताकि जाम के झाम से निजात मिल सकेआने-जाने वाले लोगों को भी राहत मिल सके.

अशोक जायसवाल, संरक्षक, दशाश्वमेध व्यापार मंडल

राजेन्द्र प्रसाद घाट पर दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाए तो काफी राहत मिलेगी और जाम से भी निजात मिलेगा.

सुरेश तुलस्यान, अध्यक्ष, दशाश्वमेध व्यापार मंडल

पांडेयपुर चौराहे के पास हमेशा जाम लगता हैअगर फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाए तो जाम की समस्या से काफी हद तक आराम मिल सकता है.

मनीष गुप्ता, अध्यक्ष, श्री पांडेयपुर व्यापार मंडल

लहुराबीर क्वींस कॉलेज के पीछे खंडहर में पार्किंग बना दिया जाए तो दोपहिया वाहन वहां पर आराम से खड़ा हो सकते हैं.

रजनीश कन्नौजिया, अध्यक्ष, लहुराबीर व्यवसायी समिति

सड़क और नालियों के बीच इतना अधिक गैप कर दिया गया है कि बुजुर्ग के साथ आए दिन घटनाएं होती रहती हैं.

दिनेश अग्रवाल, महामंत्री, लहुराबीर व्यवसायी समिति

मैदागिन में सबसे अधिक समस्या वाहनों के लोडिंग व अनलोडिंग की हैआए दिन वीवीआईपी मोमेंट से दवाईयों की लोडिंग को रोक दिया जाता हैनगर निगम लोडेड वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह मुहैया कराए.

संजय सिंह, महामंत्री, दवा विक्रेता समिति

बेनियाबाग-हड़हा मार्केट में पार्किंग की जबरदस्त समस्या हैलोग बीच रास्ते में ही वाहनों को खड़ा कर चले जाते हैंऐसे में वहां के रहने वालों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है.

साजिद गुड्डू, अध्यक्ष, न्यू बनारस व्यापार समिति

हड़हासराय में सीवर की काफी समस्या हैइसके अलावा गलियां भी टूटी-फूटी हुई हैंस्मार्ट सिटी ने गलियों के निर्माण के नाम पर खोद कर छोड़ दिया गया है.

शेख आसिफ, संरक्षक, न्यू बनारस व्यापार समिति

सुडिय़ा में भी गलियों की मरम्मत नगर निगम को जल्द से जल्द करानी चाहिएपार्किंग की भी व्यवस्था करनी चाहिएइस मंडी में भी समस्याएं कम नहीं है.

शैलेष वर्मा, महामंत्री उप्र स्वर्णकार संघ

विशेश्वरगंज में यूरिनल बनाने के लिए घोषणा तो हो चुकी हैसमय पर बन जाए तो समझ लीजिए बड़ी बात होगीइससे व्यापारियों के साथ तीर्थयात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

प्रतीक गुप्ता, अध्यक्ष, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल

विशेश्वरगंज मंडी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैंस्मार्ट सिटी के अफसरों को इसी लिए तैनात किया गया है कि वह आम लोगों की समस्याओं को दूर करें.

ओम कृष्ण अग्रवाल, महामंत्री, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल

ये बोले अधिकारी

बेनियाबाग में कूड़ाघर के लिए एक महीना के अंदर मशीनें लगाई जाएंगी ताकि कूड़ा न फैल सकेइसके अलावा दशाश्वमेध चितरंजन पार्क में यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टायलेट रख दिया गया हैविश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर जल्द ही शौचालय का निर्माण किया जाएगाइसके अलावा चौराहे के पास यूरिनल का निर्माण होगा.

डाएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

व्यापारियों की समस्याएं हो या फिर आम जनता की, सभी को प्रमुखता के तौर पर दूर किया जाएगादैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अभियान चलाकर समस्याओं के बारे में जानकारी दी हैइसे जल्द ही दूर किया जाएगागोदौलिया में सबसे अधिक यूरिनल की समस्या थीवहां पर जल्द ही यूरिनल बनाने के लिए कहा गया हैइसके अलावा तीर्थयात्रियों के लिए चितरंजन पार्क के पास मोबाइल टॉयलेट रखा गया हैशहर से तारों को हटाया जा रहा हैपांडेयपुर में भी जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगीनगर निगम पब्लिक की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैईद के त्योहार को देखते हुए दालमंडी, सरैया, हड़हासराय समेत मदनपुरा में साफ-सफाई की व्यवस्था शुरू की जाएगी.

सीपू गिरी, नगर आयुक्त