एकांत स्थान पर खड़ी बाइक को पलक झपकते ही गायब करना और उसे शातिराना अंदाज में पुलिस की नजरों से बचने के लिए चोरी की बाइक के नंबर प्लेट को बदल देना यह शातिर चोर शेरे पंजाब के बाए हाथ का कमाल है। ऐसा उसने खुद शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कबूल की है। मंडुवाडीह प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी और वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को एसआई गौरव पांडेय हाईड्रिल कार्यालय के पास भिखारीपुर में बाइक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक शातिर चोर चोरी की बाइक से आ रहा है। घेराबंदी कर बाइक को रोका गया और उसकी जांच की गई तो बाइक की चेचिस और नंबर प्लेट में कोई तालमेल नहीं था। जब उसकी जांच बारीकी से की गई तो पता चला कि बाइक चोरी की है। बाइक के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बीएलडब्लू के पहाड़ी निवासी शेरे पंजाब उर्फ बादल के रूप में हुई। शेरे पंजाब के ऊपर एक दो नहीं बल्कि 22 मुकदमें चोरी, छिनैती के अलावा आ‌र्म्स एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं।