वाराणसी (ब्यूरो)काशी की स्वच्छता रैकिंग को डैमेज कर रहे शहर के खाली प्लॉट नगर निगम के टारगेट पर हैंनिगम ने खाली पड़े प्लॉटों को चिह्नित करना शुरू कर दिया हैअब तक 150 ऐसे प्लॉट को निगम ने चिह्नित किया है, जहां कूड़ों के अंबार के साथ ही मच्छरों का आतंक हैयह प्लॉट कालोनी, मुहल्ले और सड़क के किनारे खाली पड़े हैंखाली जमीन आसपास और पड़ोसियों के लिए कूड़ेदान बन गया हैइसका खमियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा हैनगर निगम ऐसे खाली पड़े प्लॉट की दीवारों पर नोटिस चस्पा करेगा.

पनप रहा मच्छरों का लारवा

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि शहर खाली पड़े जमीन के प्लॉट से गंदगी काफी फैल रही हैकई ऐसे प्लॉट हैैं जहां आज भी बारिश का पानी लगा हुआ हैपानी निकासी की व्यवस्था न होने से मच्छरों का लारवा पनप रहा हैमच्छर काफी तेजी से फैल रहे हंैइस पर अंकुश तभी लग सकता है जब खाली पड़े प्लॉटों की सफाई और चूने का छिड़काव होआम पब्लिक ने प्लॉट तो ले लिया, लेकिन बिना बाउंड्री कराए ही छोड़ दिया हैनतीजा यह है कि खाली प्लॉट लोगों के लिए कूड़ाघर बन गया है.

अभियान में लगे जोन के इस्पेक्टर

शहर में गंदगी और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जोन के एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों को खाली प्लॉट को चिह्नित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैजोन के इंस्पेक्टरों ने अपने-अपने जोन में खाली पड़े प्लॉट को चिह्नित करना शुरू कर दिया हैअब तक 150 प्लॉट को चिह्नित किया गया हैइनमें कई ऐसे प्लॉट हैं जहां पर एक फीट की ईंट बाउंड्री कराकर छोड़ दिया गया हैइसके अलावा कई ऐसे भी प्लॉट जहां बाउंड्री ही नहीं है.

पुराने पुल और सरैया में गंदगी

पुराने पुल और सरैया क्षेत्र में जो प्लॉट खाली पड़े हैैं, वहां पर सबसे अधिक गंदगी हैएक-एक प्लॉट पर कूड़ा-करकट के अलावा पानी लगा हुआ हैइसके अलावा कोनिया, बजरडीहा, नक्खीघाट, खोजवां, पाण्डेयपुर लालपुर, नटिनियादाई, पीलीकोठी समेत कई क्षेत्र में प्लॉट खाली पड़ेे हैं.

प्लॉटों के दीवार पर करें नोटिस चस्पा

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जोन के इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिया है कि खाली पड़े प्लॉट के बाहर नोटिस चस्पा करेंयदि कूड़े की सफाई नहीं की जाती है या प्लॉट में कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है तो प्लॉट पर वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगीशहर की स्वच्छता में खाली पड़े प्लॉट बाधा बन रहे हैैंनगर आयुक्त ने पड़ोसियों से भी आग्रह किया है कि अपने आसपास के एरिया को साफ-सुथरा रखेंखाली पड़े प्लॉटों पर कूड़ा न फेंके, इससे आपका ही एरिया गंदा होगा.

फैक्ट फीगर

150

खाली प्लॉट को नगर निगम ने किया चिह्नित

80

प्लॉटों की दीवारों पर नोटिस चस्पा की तैयारी

खाली पड़े प्लॉटों में गंदगी से न सिर्फ पूरे एरिया में गंदगी फैलती है बल्कि मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ जाता हैखाली प्लॉटों के दीवारों पर जल्द ही नोटिस चस्पा किया जाएगा.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त