वैक्सीन वाहन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। उन्हें बताया गया कि वाहन हॉस्पिटलों में वैक्सीन देकर लौट रही थी। इसके बाद आग लगी। इस सूचना के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बिड़ला हास्पिटल जामिया व बुनकर हास्पिटल में वैक्सीन पहुंचाने के बाद लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के वाहन में शनिवार को चौकाघाट काली माता मंदिर के पास अचानक आग लग गई। घटना के समय वाहन खड़ा कर चालक पास में टी-स्टाल पर चाय पी रहा था, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

चौकाघाट स्थित ड्रग स्टोर से वैक्सीन लेकर निकला वाहन तीनों अस्पताल में वैक्सीन पहुंचाने के बाद चौकाघाट पानी टंकी के आगे काली माता मंदिर के पास पहुंचा। ड्राइवर मनु पांडेय ने बताया कि गाड़ी खड़ी कर वह चाय पीने लगा। इतने में गाड़ी के अगले हिस्से में आग लग गई। पिकेट पर खड़े सिपाही की नजर पड़ी तो उसने ड्राइवर को बताने के साथ ही चौकी प्रभारी को सूचित किया। पुलिस के अनुसार गाड़ी खड़ी थी इसलिए नुकसान नहीं हुआ।