वाराणसी (ब्यूरो)सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दियादसवीं व बारहवीं की परीक्षा-2024 में लड़कियों की बल्ले-बल्ले रहीलड़कों की तुलना में लड़कियों का पास परसेंटेज अधिक रहा। 12वीं में डीपीएस की वैभवी सिंह ने रीजन व जिले में टॉप किया तो इसी स्कूल की माही सिंह और सीएचएस की प्रीति कुमारी ने रीजन व जिले में सेकंड पोजिशन हासिल कीसीबीएसई स्टूडेंट के बीच अचानक रिजल्ट आने पर उत्सुकता छा गईसोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सीबीएसई ट्रेंड करने लगारिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही स्टूडेंट अपने-अपने स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने टीचर्स के साथ अपने रिजल्ट को देखापहले कक्षा 12 और उसके तकरीबन 2 घंटे बाद कक्षा 10 के नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी किए गएनतीजा देखकर मेधावियों के चेहरे खिल गए.

शांभवी ने लहराया परचम

10वीं में सनबीम स्कूल भगवानपुर की छात्रा शांभवी त्रिपाठी ने 98.6 परसेंट अंक पाकर जिले में टॉप कियातो संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल (कोईराजपुर-हरहुआ) के हर्षित मौर्य 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। 12वीं में डीपीएस की वैभवी सिंह (मानविकी वर्ग) ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रयागराज रीजन व जिले में दोनों शीर्ष पर हैंवैभवी को 500 में से 497 अंक मिले हैंइसी विद्यालय की माही सिंह और सीएचएस-कमच्छा की प्रीति कुमारी को 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैंप्रयागराज रीजन व जिले में दोनों दूसरे स्थान पर हैंइसी वर्ग में सनबीम स्कूल (वरुणा) की पवनि अग्रवाल (मानविकी वर्ग) 98.3 प्रतिशत (493 अंक) प्राप्त कर प्रयागराज रीजन में पांचवें व जिले में तीसरे स्थान पर रहे

परीक्षा के 40 दिन बाद परिणाम

सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से दो अप्रैल तक हुई थींजबकि दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं और 13 मार्च समाप्त हुईंइस प्रकार 12वीं के परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए महज 40 दिन इंतजार करना पड़ाइस वर्ष जनपद में करीब 41000 परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पंजीकृत थे.

रिजल्ट का घटा ग्राफ

सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं (वर्ष 2024) में रिजल्ट का ग्राफ गत वर्ष की तुलना में इस बार भी गिरा हैइसके बावजूद हाईस्कूल व इंटर में बालकों की तुलना में बालिकाएं आगे रही हैंइस वर्ष जनपद में हाईस्कूल में 89.25 परसेंट व इंटर में 71.39 परसेंट परीक्षार्थी पास हुए हैंजबकि 2023 में दसवीं का रिजल्ट 90.71 परसेंट तथा इंटर का रिजल्ट 75.99 परसेंट थाइस प्रकार 10वीं में 1.46 तथा 12वीं में 4.6 परसेंट रिजल्ट का ग्राफ गिरा हैवर्ष 2022 में हाईस्कूल का 92.38 व इंटर का 84 परसेंट रिजल्ट थागत वर्ष हाईस्कूल में बालिकाएं 93.39 व बालक 91.73 तथा इंटर में बालिकाएं 88.34 व बालक 88.34 परसेंट उत्तीर्ण हुए थेवर्ष 2023 में हाईस्कूल में पंजीकृत 20,596 परीक्षार्थियों में से 18,683 परीक्षार्थी सफल हुए हैंजबकि 1912 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैंवहीं, इस वर्ष इंटर में 19,383 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 14,731 परीक्षार्थी को सफलता मिली है। 4652 परीक्षार्थी इंटर में अनुत्तीर्ण हुए हैं.

हाईस्कूल

161 स्कूल

21,917 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

19,563 पास स्टूडेंट्स

2354 फेल स्टूडेंट्स

89.25 परसेंट रिजल्ट

इंटरमीडिएट

110 स्कूल

21,470 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

15,323 पास स्टूडेंट्स

6141 फेल स्टूडेंट्स

71.39 परसेंट रिजल्ट