वाराणसी (ब्यूरो)जिले के विभिन्न स्कूलों व केंद्रों सहित 522 सत्रों में कुल 4898652 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। हांलाकि 18 से 44 वर्ष की आयु में सेकेंड डोज लेने की रफ्तार थोड़ी कम जरूर दिख रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इनके आंकड़े भी पहले से बेहतर नजर आएंगे। सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार से शुरू हुए मेगा कोविड टीकाकरण अभियान में प्रमुख रूप से 15 से 18 वर्ष के टीनएर्जस के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। वाराणसी में वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है।

15 जनवरी को वैक्सीनेशन
आज कुल 31,594 लगे टीके
पहला डोज - 25,514
दूसरा डोज 5,201
प्रीकाशनरी डोज - 779
15 से 18 - 16,429
18 से 45 - 12,385
45 से 60 - 1,388
60 वर्ष से ऊपर - 608

जिले में अब तक वैक्सीनेशन
जिले में कुल वैक्सीनेशन - 48,98,652
पहली डोज - 29,30,694
दूसरी डोज - 1812031
टीनएर्जस को डोज - 149144
प्रीकॉशनरी डोज - 6783
हेल्थ केयर - पहला डोज - 30481
दूसरा डोज - 30369
प्रीकॉशनरी - 3111
फ्रंटलाइन वर्कर पहला डोज - 45349
दूसरा डोज - 45211
प्रीकॉशनरी - 1950
18 से 44 को पहला डोज - 1951813
दूसरा डोज - 1096029
45 से 59 पहला डोज - 585701
दूसरा डोज - 408049
60 प्लस को पहला डोज - 317350
दूसरा डोज - 232373
15 से 17 को पहला डोज - 149144