वाराणसी (ब्यूरो)। धनतेरस का पर्व नजदीक आते ही होम फर्नीशिंग का मार्केट गुलजार हो गया है। खास बात यह है कि इस बार शोरुम्स ओनर यंगस्टर्स की डिमांड को देखते हुए नया बेडशीट, कुशन कवर वगैर शोरुम में सजा रखे हैं। बेडशीट रिवर्सेबुल है यानि बेडशीट को दोनों तरफ अपने बेड पर बिछा सकते हैं। यही नहीं स्लोगन लिखे बेडशीट की भी काफी डिमांड है। बेडशीट पर खुश रहिए, घर में खुशियां लाइए समेत कई तरह के स्लोगन लिखा है। इस बेडशीट को काफी कस्टमर्स पसंद रहे हैं क्योंकि रेट भी रिजनेबुल है।
बेडशीट का नया लुक
दीपावली के पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने बेडशीट का नया मॉडल दुकानों पर सजा रखा है। खासकर स्लोगन लिखा हुआ बेडशीट यंगस्टर्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बेडशीट की कीमत 700 रुपए से लेकर 1 हजार तक है। इसके अलावा यूथ रिवर्सेबुल बेडशीट भी काफी पसंद कर रहे हैं। एक तरफ गंदा हो गया तो दूसरी तरफ पलट कर बेडशीट को बिछा सकते हैं। बेडशीट के इस नए मॉडल को देखकर कई लोगों खरीदारी भी शुरू कर दी है।
कुशन और सोफा कवर डिमांड में
दीपावली पर मेहमानों के वेलकम के लिए लोगों ने सोफा कवर से लेकर कुशन कवर तक को बदल दिया। अपने घरों को डेकोरेट करने के लिए नए डिजाइन का सोफा कवर और कुशन की खरीदारी की है। इसके अलावा टेबल क्लाथ, डोरमेट कार्पेट, फैंसी पर्दे की डिमांड काफी है। होम फर्नीशिंग के ओनर संदीप कुमार का कहना है कि दीपावली के बाद लगन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में लोग दीपावली पर होम फर्नीर्शिंग के प्रोडक्ट की भी खरीदारी कर रहे हैं। यंगस्टर्स भी अपनी च्वाइस के अनुसार बेडशीट की खरीदारी कर रहे हैं। जिन लोगों ने नया फ्लैट खरीदा है, वह भी फैंसी चादर से लेकर कुशन कवर तक की खरीदारी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
सोफा लाउंचर की खरीदारी जोरों पर
मार्केट में सोफा लाउंचर, सोफा सह बेड व एल शेप सोफा को घर तथा होटलों के लिए पसंद किए जा रहे हैं। इंटीरियर लुक देने के लिए मार्बल डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन, सोफा पर भी अलग-अलग मॉडल के सोफा की एडवांस बुकिंग की गयी है। इसकी डिलीवरी धनतेरस के दिन की जाएगी। इसके अलावा वॉल में फिक्स होने वाले फोर्डेबल टेबल काफी पसंद किए जा रहे है। नए फ्लैट और होटल संचालक ने बुकिंग करायी है।
धनतेरस का मार्केट काफी अच्छा जा रहा है। कुशन कवर, रिवर्सेबुल बेडशीट की काफी डिमांड है। इसके अलावा सोफा कवर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।
संदीप प्रहलादिका, ओनर, होम फैशन
दीपावली पर हर लोग अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग कराते हैं। ऐसे में बेडशीट, कुशन कवर के अलावा फैंसी पर्दे की खरीदारी करते हंै।
अरुण रस्तोगी, ओनर, सजावट फर्नीशिंग