वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में लोकसभा चुनाव को लेकर यूथ में उत्साह हैआज काशी का हर युवा अपने-अपने मुद्दे पर वोट करेगाखासतौर पर फस्र्ट टाइम वोटर मतदान को लेकर उत्साहित हैयूथ वोटर विकास, रोजगार व बेहतर शिक्षा के मुद्दे पर अपना मतदान करने की बात कहीकाशी विद्यापीठ में पढऩे वाले युवाओं ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से वोट करने को लेकर अपनी-अपनी उत्सुकता जाहिर कीइस दौरान यह भी सामने आया कि कोई अपनी फैमिली के साथ वोट करने जाएगा तो किसी ने फ्रेंड्स के साथ जाने की योजना बनाई है

समय पर पहुंचकर देंगे वोट

पहली बार वोट डालने का गौरव प्राप्त हो रहा हैसमय पर पहुंचकर वोट देंगेविकास करने वाले मेरी प्राथमिकता में हैं और विकास के मुद्दे पर ही वोट करेंगे

अविनाश यादव, स्टूडेंट

पूजा कर वोट देने जाएंगे

वोट देने जाने से पहले माता-पिता के साथ पूजा पाठ करेंगेइसके बाद वह वोटिंग सेंटर जाएंगेहम उसके लिए वोट करेंगे, जो रोजगार और शिक्षा की बात करेपहली बार वोट देना है तो प्रत्याशी की मजबूती और उनकी पार्टी की नीतियों को भी देखेंगे

शिवम वर्मा, स्टूडेंट

खत्म हुआ इंतजार

जब से उनके पास वोटर आईडी आई थी, तभी से उनको इस दिन का इंतजार थाआज वोट डालने की बहुत खुशी हैमहिलाओं की तरक्की, उनकी बेहतर शिक्षा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले दल को वोट दूंगीपरिवार के साथ वोट देने जाऊंगी.

वर्तिका, स्टूडेंट

सबसे पहले डालेंगे वोट

फैमिली और आस-पास रहने वाले लोगों के साथ मिलकर वोट देने जाएंगेऐसे नेता को वोट देंगे, जो क्षेत्र का विकास करे और जनता के बीच रहेसबसे पहले वोट डालूंगाउसके बाद ही कोई अन्य काम होगा.

राहुल यादव, स्टूडेंट

18 से 19 साल के वोटर

विधानसभा ----- वोटर

रोहनियां ------- 8297

वाराणसी उत्तरी -- 7572

वाराणसी दक्षिणी -- 5192

वाराणसी कैंट ---- 8739

सेवापुरी -------- 7426