वाराणसी (ब्यूरो)। मूसलधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। गुरुवार दोपहर बिजली चमकने के साथ करीब 45 मिनट तेज बारिश हुई। इस दौरान कई सड़कें व पार्क तालाब में तब्दील हो गए। कई सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। नगर निगम मुख्यालय के चारों ओर की सड़कें भी पानी में डूब गई। हालांकि, धीरे-धीरे पानी निकल गया, लेकिन कई इलाकों में अब भी बरसाती पानी भरा हुआ है। ऐसे में बारिश के चलते उमस से भले राहत मिली, लेकिन यह शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गई। वहीं शिवपुर, बड़ा लालपुर आदि इलाकों में बरसात नहीं हुई।
बारिश से गौदोलिया, लंका, ट्रामा सेंटर के सामने, रवींद्रपुरी, पद्मश्री चौराहा, खोजवां, सुदामापुर, तहसील के सामने, भोजूबीर दूध सट्टी, मलदहिया, रेवड़ी तालाब पुलिस चौकी के सामने, भेलूपुर स्थित विवेकानंद अस्पताल के प्रवेश द्वार, महाबीर रोड, अर्दली बाजार, पांडेयपुर, मीरापुर बसहीं, शिवाला क्षेत्र, कामाख्या देवी मंदिर, फातमान्, डाफी बाईपास, बीएचयू करौंदी, ककरमत्ता ओवर ब्रिज, नगवां, रवींद्रपुरी स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, दुर्गाकुंड महिला अस्पताल के पीछे, छित्तूपुर से भगवानपुर मार्ग के सामने घंटों पानी जमा रहा है ढ्ढ कई इलाकों में बारिश खत्म होने के एक घंटे के भीतर से सीवर व नाले के माध्यम से पानी निकल गया।
कहीं झूम के बरसे बदरा, कहीं सिर्फ बूंदाबांदी
गुरुवार की सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ था। दोपहर में लगभग डेढ़ बजे आए बादलों ने तेज पुरवा हवा के झोंके के साथ झूमकर बरसे। हवा इतनी तेज थी कि वर्षा के साथ सूखने के लिए फैलाए गए कपड़े भी दूर तक उड़ गए। बादलों की इस सक्रियता के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान शहर में बीते 24 घंटे में 1.2 डिग्री सेल्सियस होकर भी सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में इसमें 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई और यह सामान्य से 0.5 डिग्री नीचे 34.1 रहा। दोपहर में हुई वर्षा का प्रभाव शहर में कचहरी से भेलूपुर व बनारस स्टेशन के पूर्व तक ही रहा। इस क्षेत्र में लगभग 19 मिमी पानी गिरा जबकि बाबतपुर मौसम विभाग केंद्र में उस क्षेत्र में हुई वर्षा महज 0.2 मिमी दर्ज की गई। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब इसी तरह की छिटपुट वर्षा होती रहेगी। कहीं-कहीं, कभी-कभी तेज तो कहीं मद्धिम तो कभी-कभी बीच-बीच में एक-दो दिनों का अंतर देकर वर्षा का क्रम चलता रहेगा।