वाराणसी (ब्यूरो) सूरज की ऐसी तल्खी बनारस ने मंगलवार से पहले मई महीने में कभी महसूस नहीं कीमंगलवार को गर्मी के सारे रिकार्ड टूट गएभारत मौसम विज्ञान विभाग बाबतपुर वर्ष 1952 से मौसम के आंकड़े जुटा रहा है, लेकिन उनकी निगाह में यह पहला मौका है जब इस महीने में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा हैउन्होंने 26 साल पहले 46.8 डिग्री पारा रिकार्ड किया था, इसे ही मई महीने का सर्वाधिक तापमान माना जा रहा थागर्मी का सिर्फ यही आंकड़ा ही नहीं पीछे छूट गया,

बीएचयू परिसर स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी 140 वर्ष पुराने आंकड़े की भी बराबरी हो गईवर्ष 1884 में अधिकतम तापमान 47.2 रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन मंगलवार को अधिकतम तापमान ने 14 दशक पुराने आंकड़े को भी छू लियापूरे दिन गर्मी ने सितम ढायासूरज लोगों को झुलसा गएगर्म हवा 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहीसड़क ही नहीं, घरों में भी लोग परेशान हो गएबाबतपुर कार्यालय ने बनारस का सर्वाधिक तापमान नौ जून 1966 को रिकार्ड किया थाउस समय अधिकतम तापमान 48 डिग्री पहुंच चुका है

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी अतुल कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि बुधवार को तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है, लेकिन हीट वेव और वार्म नाइट से लोगों की मुश्किलें कम नहीं होंगीदो दिन बाद तापमान में कमी आ सकती है। 31 मई और एक जून को बादल छाए रहेंगेआंधी भी चलेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं हैसाथ ही एक जून के बाद लू में कमी आएगी